Rajasthan Weather: राजस्थान में रविवार को दक्षिणी पश्चिमी मानसून की एंट्री हो गई। इसके कारण प्रदेश के पूर्वी जिलों में रविवार को अच्छी बारिश हुई। प्रदेश के 35 प्रतिशत से ज्यादा के क्षेत्र में मानसून एक्टिव हो गया है। प्रदेश में बिपरजाॅय और प्री-मानसून बारिश ने प्रदेश का 28 फीसदी कोटा पूरा कर दिया। मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आज दक्षिणी राजस्थान के बारां, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और उदयपुर शामिल हैं। 8 जिलों में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान जताया गया है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा सीकर, भीलवाड़ा, कोटा, बूंदी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, नागौर, पाली, जयुपर, टोंक, सवाईमाधोपुर, जोधपुर और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में ऐसा रहा तापमान
राजस्थान के पूर्वी जिलों में जहां एक तरफ दक्षिणी पश्चिमी मानसून के प्रवेश के कारण अच्छी बारिश हुई। वहीं दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में धूप और उमस के कारण लोग गर्मी से बेहाल रहे। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को जोधपुर के फलौदी में 40.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41.0 डिग्री, चूरू में 42.2 डिग्री, गंगानगर में 43.9 डिग्री, फतेहपुर में 41.3 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।