Rajasthan Weather: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। जुलाई में राजस्थान में रिकाॅर्ड बारिश दर्ज की गई थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पश्चिमी राजस्थान बारिश के लिए तरस गया है। हालांकि अभी प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की जयपुर की मानें तो करौली, धौलपुर और भरतपुर में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इन जिलाें में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम के ऐसे ही शुष्क बने रहने के आसार है। मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान के 5-7 जिलों में बारिश के असार है। राजस्थान के करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर और जयपुर में कहीं-कहीं बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। आगामी 4-5 दिनों तक पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।
तापमान में हो रही बढ़ोतरी
जहां एक तरफ मौसम शुष्क बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में शनिवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। अजमेर में 33.1 डिग्री, वनस्थली में 33.2 डिग्री, अलवर में 33.5 डिग्री, पिलानी में 36.6 डिग्री, सीकर में 34 डिग्री, चूरू, गंगानगर और सांगरिया में 38 डिग्री सेल्सियस रिकाॅड किया गया।
अगले 1 सप्ताह तक शुष्क बना रहेगा मौसम
मध्य भारत में, हल्की से मध्यम और व्यापक वर्षा होगी। पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। राजस्थान में बारिश दौर थमने के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं। मॉनसून की अक्षीय रेखा अगले कई दिनों तक भारत के गंगा के मैदानी इलाकों पर बनी रहेगी। यही वजह है कि राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बारिश का दौर थमेगा। कम से कम अगले सप्ताह तक राजस्थान में मौसम लगभग शुष्क बना रहेगा।
ये भी देखेंः