Rajasthan Weather: राजस्थान में मानसून फिर एक्टिव हो गया है। सोमवार को नए वेदर सिस्टम के कारण जयपुर, बीकानेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश अजमेर के अरांई में 71 मिमी. रिकाॅर्ड की गई। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आज भी प्रदेश के 12 जिलों में बारिश काे लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो आज प्रदेश में जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, करौली, झुंझुनूं जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है। इसके अलावा उदयपुर, टोंक, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी, बांसवाड़ा जिलों में भी बारिश की संभावना है।
सोमवार को इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को जयपुर समेत अनेक जिलों में 1 से 3 इंच तक बारिश हुई। अजमेर के अरांई में 71 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई। इसके अलावा भरतपुर के सीकरी, बारां के शहबाद, जयपुर के सांभर, उदयपुर के कानोड, जोधपुर के शेरगढ़, चित्तौड़गढ़ के कपासन में 1 से 3 इंच तक बारिश हुई। वहीं डूंगरपुर, चूरू, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, हनुमानगढ़ समेत कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली।
तेज बारिश के बाद खोले गए कालीसिंध बांध के गेट
वहीं झालावाड़ में तेज बारिश के चलते कालीसिंध बांध का गेट खोलना पड़ा। मानसूनी बारिश का दूसरा दौर शुरू होने से पाली के जवाई बांध, टाेंक के बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। वहीं अगस्त में पहले 15 दिन तक बारिश नहीं होने से किसान चिंतित थे। इससे हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, नागौर, पाली समेत कई जिलों में खरीफ की फसलें सूखने लगी थीं।