Rajasthan Weather: प्रदेश में मानसून की रफ़्तार पर फिलहाल बे्रक लग गया है। अगले 4 दिनों तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं पाकिस्तान की ओर से आ रही हवाओं के कारण प्रदेश में मौसम फिलहाल ठंडा है। जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिलती नजर आ रही है। वहीं जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इधर बारिश रूकने के बाद भी बांधों में पानी की आवक लगातार जारी है। जलस्तर बढ़ने से डूंगरपुर के सोम कमला अम्बा, झालावाड़ के कालीसिंध और कोटा बैराज बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो वर्तमान में मानसून की टर्फ लाइन उत्तर में शिफ्ट हो चुकी है। इसलिए राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश और दक्षिण उत्तरप्रदेश में बारिश थम गई है।
सोमवार को इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की मानें तो सोमवार को राजस्थान के दौसा, करौली, जयपुर, सवाईमाधोपुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। बारिश थमने के बाद बांधों में पानी की आवक बढ़ने से कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर 5 हजार क्यूसेक, सोम कमला के 2 गेट खोलकर 2300 क्यूसेक और कालीसिंध का एक गेट खोलकर 1600 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। पाली के जवाई और टाेंक के बीसलपुर में भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है।
इन शहरों में 500 मिमी. से अधिक बारिश
प्रदेश के अब तक कई शहरों में 500 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। अरावली की गोद में बसे जालोर, सिरोही, पाली और राजसमंद में अब तक 500 मिमी. से अधिक बारिश हो चुकी है। वहीं सवाई माधोपुर, टाेंक, उदयपुर, सीकर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, दौसा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा,अलवर, अजमेर, जोधपुर जैसे जिलों में अब तक 400 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है।
ये भी देखेंः