Rajasthan Congress MLAs Suspended : राजस्थान विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम अनुचित तरीके से लेकर कथित मजाक बनाने को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। भजनलाल सरकार के समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी के नाम पर कांग्रेस सरकार की तमाम योजनाएं शुरू करने पर तंज कसते हुए इन्हें आपकी ‘दादी’ की योजना कहा। विपक्ष कांग्रेस ने इसे पूर्व पीएम का अपमान बताते हुए वेल में आकर हंगामा किया।
इस पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गोविंद डोटासरा सहित 6 विधायक को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया। निलंबित होने वाले विधायकों में गोविंद सिंह डोटासरा, अमीन कागजी, रमेश मीणा, हाकम अली, जाकिर हुसैन और संजय जाटव शामिल हैं। स्पीकर की इस कार्यवाही के बाद निलंबित किए गए विधायक सदन परिसर में ही धरने पर बैठ गए। विधानसभा अध्यक्ष ने सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी है।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2025: 1.25 लाख सरकारी नौकरियां, दीया कुमारी ने युवाओं के लिए किए बड़े ऐलान
इंदिरा गांधी को ‘आपकी दादी’ कहने पर हुआ हंगामा
बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस नेताओं को अलग-अलग नाम दिए जाने की बात कोई नई नहीं है, लेकिन पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को ‘आपकी दादी’ कहकर तंज कसना राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को हंगामे का बड़ा कारण बन गया। मामला इस कदर बढ़ गया कि विपक्ष हंगामा करते हुए वेल में आ गया और स्पीकर के आसन की तरफ बढ़ने लगा। इसके चलते तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करना पड़ा।
स्पीकर की तरफ बढ़कर विधायकों ने जताया विरोध
जब कार्यवाही फिर शुरू हुई तो मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने गोविंद डोटासरा समेत 6 कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। आरोप है कि कांग्रेस विधायक आसन और स्पीकर की तरफ बढ़ने लगे, जिससे अध्यक्ष खुद असहाय महसूस करते हुए अपनी कुर्सी से उठकर पीछे हट गए। इसके बाद विधायकों को हमले की कोशिश की मंशा के आरोप में पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भी कसा तंज
अविनाश गहलोत के इस जवाब पर अभी हंगामा चल ही रहा था, तभी संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि संसदीय भाषा में दादा, नाना, मामा, नानी सम्मानजनक शब्द हैं। जब गांधीजी को ‘दादा’ कहा जा सकता है तो इंदिरा गांधी को ‘दादी’ कहना भी सम्मानजनक है। इस टिप्पणी से कांग्रेस भड़क उठी और सदन में जोरदार विरोध शुरू हो गया। आरोप-प्रत्यारोप का दौर इस कदर तेज हुआ कि विपक्ष वेल में आकर इस शब्द को हटाने की मांग करने लगा। विधायक गोविंद डोटासरा तो नारेबाजी करते हुए स्पीकर की कुर्सी की तरफ ही बढ़ गए।
जानें कांग्रेसियों ने क्या लगाया आरोप?
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि इंदिरा गांधी केवल कांग्रेस की नेता नहीं थीं, बल्कि देश की प्रधानमंत्री थीं। उनके लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना निंदनीय है। अगर कोई जवाब सवाल का था तो सही से दे देना चाहिए था। वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार खुद सदन में व्यवधान डालना चाहती है। हम सदन में गाली नहीं सुनेंगे। सत्ता पक्ष ही नहीं चाहता कि विधानसभा सुचारू रूप से चले। स्पीकर खुद सत्ता पक्ष के मंत्रियों को कई बार व्यवधान डालने के लिए टोक चुके हैं, लेकिन वे सुधर ही नहीं रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan: कोचिंग सेंटर के लिए इसी सत्र में आएगा बिल, सरकार ने किया ऐलान