Rajasthan Politics: सचिन पायलट ने बुधवार को जयपुर में कहा कि मेरे तीनों मुद्दों पर पार्टी और सरकार में सहमति है। दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष के घर हुई बैठक में मैंने इन तीनों मुद्दों को उठाया था। उन्होंने कहा कि सरकार पेपरलीक मामले में विधानसभा में कठोर कानून बनाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखे। पेपरलीक मामले में दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
मेरे मुद्दों पर पार्टी और सरकार सहमत
जयपुर में शहीद स्मारक पर हुए सत्याग्रह में शामिल होने से पहले पायलट ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने बैठक में पेपरलीक, आरपीएससी सदस्यों की नियुक्ति और बीजेपी राज में हुए करप्शन की कार्रवाई की बात की थी। इन तीनों बातों पर पार्टी और सरकार में सहमति है। उन्होंने आगे कहा कि पेपरलीक में कोई कितना ही बड़ा हो, उस तक सरकार पहुंच सके यह कानून के द्वारा ही संभव हो सकेगा।
भाजपा के अंदर बिखराव को सभी देख रहे हैं
पायलट ने कहा कि राजस्थान में इस बार परिपाटी बदलेगी और कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। भाजपा के अंदर जो बिखराव है वो सब देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन महासचिव ने कहा कि संगठन और सत्ता मिलकर काम करेंगे तो 25 साल का जो यह क्रम चल रहा है, उसको हम तोड़ सकते हैं। राहुल गांधी को टारगेट करके जिस तरह की चीजें हुई वो हम सबके सामने है। हम लोग पीछे हटने वाले नहीं हैं। हम डटकर सामना करेंगे। लोकतंत्र में जनता सबसे बड़ी ताकत है।
आज देश में टकराव का माहौल
सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में बैठे लोगों को जो भी व्यक्ति बेनकाब करने की कोशिश करता है उसे दबा दिया जाता है। लोकतंत्र में न्याय होना चाहिए। आज टकराव और नफरत का माहौल बन रहा है। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है। यह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं हैं।