Saturday, 20 April, 2024

---विज्ञापन---

शिक्षा संकुल परिसर में किया गया वृक्षारोपण, ‘पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने का लें संकल्प’- उद्योग मंत्री

Rajasthan News: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा हमारे जीवन की खुशहाली तथा पर्यावरण और पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण जरूरी है। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जयपुर के शिक्षा संकुल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने जीवन में अधिक […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 5, 2023 13:41
Share :
Rajasthan News

Rajasthan News: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा हमारे जीवन की खुशहाली तथा पर्यावरण और पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए सघन वृक्षारोपण जरूरी है। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जयपुर के शिक्षा संकुल में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखभाल का संकल्प लें। विशेषकर जब भी किसी का जन्मदिन या फिर मैरिज एनिवर्सरी जैसे अवसर आए तो उनको यादगार बनाने के लिए पेड़ जरूर लगाए।

शुद्ध हवा सौ दवा के बराबर होती है- जाहिदा खान

इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने कहा कि पेड़ों से मिलने वाली शुद्ध हवा सौ दवा के बराबर होती है, ऐसे में हमारे लिए पेड़ उतने ही जरूरी है, जितना जीवन। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ निजी फायदों के लिए छेड़छाड़ नहीं हो। इससे मौसम एवं जलवायु के सामान्य चक्र पर विपरीत असर पड़ता है।

राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि तरक्की की राह पर आगे बढ़ने के लिए दुनिया में हरियाली को बढ़ाना जरूरी है। मैग्सेसे अवार्ड विजेता वाटर मैन राजेन्द्र सिंह ने कहा कि धरती को चढ़ते बुखार और मौसम के बदलते मिजाज का ईलाज, हरियाली है, इसके लिए अधिकाधिक पेड़ लगाए जाने जरूरी है।

परिसर में लगाए गए 500 पेड़

शिक्षा विभाग एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित इस विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम में शिक्षा संकुल परिसर में विभिन्न प्रजातियों के करीब 500 पेड़ लगाए गए। पंचवटी के नाम से तैयार साइट पर उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, राजस्थान लघु उद्योग निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा, शासन सचिव, स्कूल शिक्षा नवीन जैन और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने बड़, आंवला, अशोक, बिल्व, और कदम्ब आदि के पेड़ लगाएं।

First published on: Jun 05, 2023 01:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें