Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan News) के नागौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ आरोपियों ने एक युवक की नाक काट ली। बताया गया है कि वह एक महिला को लेकर चला गया था, जिसके बाद महिला के परिवारवाले नाराज थे। आरोप है कि आरोपियों ने घटना के वक्त वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
नाक काटते हुए बनाया वीडियो, वायरल
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शादीशुदा महिला के प्रेमी की नाक काटने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि नागौर जिले में हुई इस घटना को आरोपियों ने रिकॉर्ड किया। वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पुलिस की ओर से बताया गया है कि परबतसर इलाके की रहने वाली महिला इसी साल जनवरी में शख्स के साथ चली गई थी।
अपहरण के बाद लाठी-डंडों से पीटा
महिला और शख्स अजमेर के एक इलाके में रहने लगे। महिला की ओर से पुलिस को बताया गया था कि उसके परिवार वालों ने युवक का अपहरण कर लिया। वहीं पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पहले आरोपियों ने उसे लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसे मारोठ झील के पास ले गए और वीडियो बनाते हुए उसकी नाक काट दी।
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के जयपुर में दिन दहाड़े पति-पत्नी का अपहरण, 10 दिन पहले की थी लव-मैरिज
पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से कहा गया है कि पीड़ित ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में महिला के भाई और अन्य रिश्तेदारों पर उसके अपहरण और नाक काटने की बात कही गई।
महिला के पिता-भाइयों ने की वारदात
आईजी अजमेर रूपिंदर सिंह की ओर से मीडिया को बताया गया है कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रथम दृष्टया सामने आया कि एक विवाहिता अपने प्रेमी हामिद के साथ भाग गई थी। जब महिला के पिता को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने दोनों को अलग कर दिया। लड़की के भाइयों और पिता ने हामिद की नाक काटी और वीडियो वायरल किया।
जयपुर में भी हुई थी प्रेमी जोड़े के साथ वारदात
बता दें कि पीड़ित ने अजमेर के गोगली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। नागौर के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि हाल ही में राजस्थान के जयपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। यहां प्रेम विवाह करने पर नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने पति-पत्नी का अपहरण कर लिया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।