Rajasthan News: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमले में जयपुर निवासी बाबूलाल जाट शहीद हो गए। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना के कैंप पर आंतकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बाबूलाल समेत 3 जवान घायल हो गए थे। घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर के सेना हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बाबूलाल जाट की मौत हो गई। सेना की ओर से इसकी सूचना शनिवार सुबह 3 बजे बाबूलाल के बड़े भाई भैरूलाल को दी गई। शहीद की पार्थिव देह आज दोपहर बाद पैतृक गांव आएगी।
2005 में सेना में हुए थे भर्ती
बाबूलाल 2005 में हवलदार के पद पर सेना की 8 जाट रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। 3 साल पहले उन्हें पहला प्रमोशन मिला था। अभी वे हेड काॅन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। बाबूलाल के भाई भैरूलाल ने बताया कि भाई के शहादत की खबर सुनकर उसके होश उड़ गए। वह यह खबर अपने परिवार को नहीं बता पाए तो बाबूलाल के परिवार को कैसे बताएं।
7 दिन पहले ही ड्यूटी पर गए थे
एक महीने पहले ही बाबूलाल अपने पिता के आंखों को ऑपरेशन करवाने के लिए घर आए थे। 29 जुलाई को ड्यूटी पर श्रीनगर के लिए निकले थे। शहीद जवान बाबूलाल का एक बेटा सीकर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। उनकी मां का निधन 2 साल पहले ही हो चुका है।
सेना के अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के हलान जंगल में आंतकियों ने टेंट पर फायरिंग की थी। जिसमें 3 जवान घायल हो गए। आतंकियों की तलाश में सेना के द्वारा सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है।
ये भी देखेंः