Rajasthan News: चुनावी साल में सीएम गहलोत ताबड़तोड़ फैसले ले रहे हैं। टीएसपी क्षेत्र में नाॅन टीएसपी क्षेत्र के कर्मचारी लंबे समय से ट्रांसफर की मांग कर रहे थे। जिसके लिए सीएम अशोक गहलोत ने आज स्वीकृति प्रदान की है। सीएम के इस फैसले का सबसे ज्यादा प्रभाव अध्यापकों पर होगा। सीएम ने स्वंय ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है।
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम गहलोत ने सभी समायोजित शिक्षकगणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लंबे समय से TSP क्षेत्र में कार्य कर रहे Non-TSP क्षेत्र के कर्मचारियों की महत्वपूर्ण मांग को पूरा करते हुए प्रारंभिक एव माध्यमिक शिक्षा के अनुसूचित क्षेत्र (TSP एरिया) में कार्यरत अध्यापक लेवल-1 एवं 2 के 1903 अध्यापकों का दिये गये विकल्प की प्राथमिकता अनुसार गैर अनुसूचित क्षेत्र (Non-TSP) में समायोजन हेतु आदेश जारी किए गये हैं। इन रिक्त पदों पर अब TSP क्षेत्र के निवासियों की भर्ती वर्तमान में चल रही भर्ती प्रक्रिया से की जाएगी।
निदेशक, माध्यमिक शिक्षा कानाराम ने बताया कि उक्त अनुमोदन के तहत विभाग द्वारा माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षा के लेवल-1 के 1398 तथा लेवल-2 के 505 अध्यापकों का उनके द्वारा दिए गए विकल्प की प्राथमिकता के अनुसार जिलों में उपलब्ध रिक्त पदो के आधार पर समायोजन किया गया है।
इन जिलों के अध्यापकों को मिलेगा फायदा
उन्होंने बताया कि इनमें बांसवाड़ा जिले से 202, चित्तौडगढ़ से 12, डूंगरपुर से 108, उदयपुर से 760, प्रतापगढ़ से 424, राजसमन्द से 47,सिरोही से 218 एवं पाली से 132 शिक्षक शामिल है।