---विज्ञापन---

सीएम गहलोत का बड़ा फैसला, 158 उप स्वास्थ्य केन्द्र होंगे PHC में क्रमोन्नत, 1462 नए पद किए मंजूर

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने प्रदेश में 158 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत करने, 3 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 1 नया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के प्रस्ताव काे मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही, उन्होंने क्रमोन्नत एवं […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: May 15, 2023 07:03
Share :
Jaipur, CM Ashok Gehlot

Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने प्रदेश में 158 उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत करने, 3 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 1 नया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने के प्रस्ताव काे मंजूरी प्रदान की है।

इसके साथ ही, उन्होंने क्रमोन्नत एवं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए चिकित्सा अधिकारी के 162, नर्स द्वितीय श्रेणी के 324, महिला स्वास्थ्य दर्शिका के 162, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 4, फार्मासिस्ट के 162, लेब टेक्नीशियन के 162, वार्ड ब्वाॅय के 324 एवं सफाई कर्मचारी के 162 पदों सहित कुल 1462 पदों के सृजन को मंजूरी दी है।

इन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

प्रस्ताव के अनुसार, सीकर, बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, अलवर, नागौर, भरतपुर, भीलवाड़ा, राजसमन्द, दौसा, पाली, अजमेर, उदयपुर, बांसवाड़ा, जैसलमेर, झुंझुनं, जालौर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, धौलपुर, श्रीगंगानगर, चूरू, चित्तौड़गढ़, करौली, बीकानेर, टोंक एवं प्रतापगढ़ जिलों में विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया गया है।

इसके अतिरिक्त भरतपुर के बसई, डूंगरपुर के घाटी मौहल्ला व करौली के काछीपुरा में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं बाड़मेर शहर में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जाने को मंजूरी दी गई है।

सीएम गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश का स्वास्थ्य ढ़ांचा सुदृढ़ होगा एवं आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएगी। उल्लेखनीय है कि सीएम ने इस संबंध में इस साल के बजट में घोषणा की थी।

First published on: May 15, 2023 07:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें