Rajasthan News: प्रदेश में श्रीगंगानगर जिले की भादवावाला ग्राम पंचायत पहली चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई है। गांव के सरपंच ने अपने स्तर पर ग्रामीणों को न केवल योजना से जोड़ा बल्कि जरूरतमन्द परिवारों की आर्थिक सहायता भी की।
संरपच ने किए विशेष प्रयास- कलेक्टर
जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने बताया कि भादवावाला पंचायत जिले की पहली चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई। इसके लिए गांव के सरपंच ने भी विशेष प्रयास किए। पंचायत भवन में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शिविर लगाया गया।
और पढ़िए – Rajasthan News: शिक्षा सेवा सत्कार समारोह में बोले सीएम गहलोत- ‘शिक्षकों का मान-सम्मान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी
जिला परिषद के सीईओ श्री मोहम्मद जुनैद ने बताया कि भादवावाला की कुल जनसंख्या 2 हजार 481 है और परिवारों की संख्या 675 हैं। इसमें से 282 परिवार एनएफएसए योजना में लाभान्वित हैं।
लघु और सीमांत किसानों को मिला लाभ
उपखण्ड अधिकारी गुंजन सिंह के अनुसार चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से वंचित 393 परिवारों में से 19 मृतकए 9 पलायन एवं तीन सरकारी कार्मिक हैं। शिविर के दौरान लघु और सीमांत किसानों के जनाधार में एसएमएफ अपडेट करके उन्हें चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से लाभान्वित किया गया।
और पढ़िए – Rajasthan News: धौलपुर में ट्रक और कार की टक्कर, कैला देवी दर्शन करने जा रहे 4 श्रद्धालुओं की मौत, 4 गंभीर
संरपच ने कराया 32 परिवारों का बीमा
वहीं रायसिंहनगर पंचायत समिति के विकास अधिकारी राम राज ने बताया कि शिविर के दौरान ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से जोड़ने में सरपंच सोनू सहारण का विशेष योगदान रहा। उन्होंने अपने स्वयं के स्तर पर 32 परिवारों का प्रति परिवार 850 रुपये का भुगतान करते हुए उनका बीमा भी करवाया। उनके प्रयासों से ही शत-प्रतिशत परिवारों का चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना में पंजीकरण होने से भादवावाला ग्राम पंचायत जिले की पहली चिरंजीवी ग्राम पंचायत घोषित हुई है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By