अलवर: राजस्थान के अलवर से एक मॉब लिचिंग की घटना सामने आई है, जहां पर कुछ लोगों ने एक मुस्लिम युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। इस घटना में 6 लोगों के शामिल होने का आरोप है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है।
गुर्जर और एससी-मेव समाज के युवकों के बीच हुआ था झगड़ा
दरअसल, 27 अगस्त को गुर्जर और एससी-मेव समाज के युवकों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद 30 अगस्त की मीटिंग के बाद मेव समाज के लोगों ने माफी मांग ली थी। इस मामले के बाद कुछ युवकों ने मिलकर 8 सितंबर की रात में मुस्लिम युवक वकील अहमद की पिटाई कर दी, जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक को अलवर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां हालत नाजुक होने के कारण उसे जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में रेफर किया गया था। वहीं, इलाज दौरान उसकी मौत हो गई।
लकड़ी चिराई का काम करता था युवक
मिली जानकारी के मुताबिक युवक आरा मशीन पर लकड़ी चिराई का काम करता था। परिजनों और मुस्लिम समाज के लोगों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव को लेने से मना कर दिया है इसके लिए मुस्लिम समाज के लोग जयपुर के लिए निकल गए हैं।
एक महीने में दूसरी घटना
हाल ही में अलवर के बानसूर में इसी तरह मामला सामने आया था जहां लकड़ी काटने आए तीन मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पिटाई कर दी थी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे।
(Xanax)
Edited By