---विज्ञापन---

अस्थिविसर्जन करने गया परिवार नहर में डूबा; हाथ का इशारा देख फरिश्ता बना कार चालक, 8 में से 6 को बचाया

Kota Family Drowns in Canal: एक कार ड्रॉइवर ने डूबते परिवार को देख राहगीरों को बुलाया और 6 लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन, इस दौरान दो लोग बहकर आगे चले गए।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Oct 21, 2023 17:28
Share :
Kota Family Drowns in Canal, Rajasthan Accident, Hindi News, Family Drowns in Canal, Kota Accident, Rajasthan News, Kota News

Kota Family Drowns in Canal: राजस्थान के कोटा में नहर में तीये के लिए क्रिया-कर्म करने गए एक ​ही परिवार के 8 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है। प​रिवार जब नहर में बहने लगा तो एक ने हाथ से बचाने का इशारा किया। इस पर एक कार ड्रॉइवर ने डूबते परिवार को देख राहगीरों को बुलाया और 6 लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन, इस दौरान दो लोग बहकर आगे चले गए।

राख विसर्जित करने नहर पर गया था परिवार

यह घटना कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में नाग-नागिन मंदिर के पास शनिवार सुबह 9 बजे की है। घटना के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची और नहर में बहे 2 युवकों की तलाश कर रही है। इस हादसे को लेकर केशवपुर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनके भांजे विवेक (15) के दादी की मौत हो गई थी। शनिवार को तीये की रस्म के बाद परिवार के सदस्य राख विसर्जित करने नहर पर आए थे। इस दौरान मनोज के साथ उनका भाई राजेश, जीजा शंभु उनका भाई रामभरोसे, रिश्तेदार मुकेश और तीनों भांजे प्रभात (17), कुणाल (20) और विवेक भी आए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने किया 33 उम्मीदवारों का ऐलान; पहली लिस्ट में गहलोत और पायलट के नाम

एक को बचाने में सभी लोग डूबने लगे

इस रस्म के दौरान शंभु के बेटे प्रभात का पैर नहर में फिसल गया और वह डूबने लगा, जिसे देख परिवार के बाकी लोग भी उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गए और डूबने लगे। इसी घटना के दौरान कार सवार ऋषभ सेन नहर के पास से गुजर रहे थे। ऋषभ ने बताया कि नहर से एक डूब रहे युवक ने हाथ से इशारा कर बचाने के लिए कहा, जब मैं कार से उतरकर नहर के पास गया तो देखा कि करीब 7 से 8 लोग डूब रहे हैं। इनमें 2 लोग आगे बह गए थे और बाकी लोग हाथ बाहर निकाल बचाने के लिए इशारा कर रहे थे।

---विज्ञापन---

एसडीआरएफ की टीम कर रही तलाश

ऋषभ ने बताया कि इस मौके पर और लोगों को इकट्ठा कर रस्सी को नहर में फेंका। इस बीच शंभु और राजेश को जैसे-तैसे कर किनारे तक लाया। इसके बाद भी वे बहने लगे तो मैंने अपना पैर नहर में डाला और दोनों को बाहर ​निकाला। इस दौरान ऋषभ ने राहगीरों के साथ मिलकर मनोज, शंभु, राजेश, रामभरोस, प्रभात और मुकेश को तो बचा लिया, ​लेकिन कुणाल और विवेक दोनों नहर में आगे की तरफ बह गए। इधर, लोगों से स्थानीय प्रशासन को सूचना दी, जिसके बाद करीब 10 बजे एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इन दोनों युवकों को ढूंढा जा रहा है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार मौके पर पहुंच गया।

 

HISTORY

Edited By

Shailendra Pandey

First published on: Oct 21, 2023 05:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें