---विज्ञापन---

Upen Yadav: जयपुर में बेरोजगारों का धरना प्रदर्शन, मंगलवार को अजमेर में किया था घेराव

Upen Yadav: राजस्थान में बेरोजगारों ने एक बार फिर हुंकार भरी है। मंगलवार को बेरोजगार युवा अजमेर में आरपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को एक बार फिर बेरोजगार युवा नेहरू गार्डन के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान एकीकृत बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि राज्य […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 9, 2023 12:01
Share :
Upen Yadav

Upen Yadav: राजस्थान में बेरोजगारों ने एक बार फिर हुंकार भरी है। मंगलवार को बेरोजगार युवा अजमेर में आरपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को एक बार फिर बेरोजगार युवा नेहरू गार्डन के बाहर जमकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

राजस्थान एकीकृत बेरोजगार संघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि राज्य सरकार अपने वादे से मुकर रही है। जबकि पंचायती राज भर्ती के लिए लखनऊ समझौता,गुजरात समझौता समेत कई घोषणाएं की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने भी 15 मार्च को विधानसभा में भर्ती निकालने की घोषणा की थी।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Food Poisoning: जोधपुर में बासी दाल खाने से बिगड़ी सरकारी हॉस्टल के बच्चों की तबीयत, 10 की हालत गंभीर

उपेन बोले- इस बार के चुनाव में युवा निभाएंगे अहम भूमिका

इससे पहले उपेन यादव ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में अक्टूबर महीने में आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द से जल्द जारी करने, कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के नियम संशोधन की फाइल जल्द से जल्द विभाग को अनुमोदन करके भिजवाने और सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा पेपरलीक के दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने और पेपरलीक के सरगनाओं का खुलासा कर पेपरलीक की जांच सीबीआई को देना शामिल है।

---विज्ञापन---

युवाओं को जब तक पूरा न्याय नहीं मिलता। तब तक आन्दोलन जारी रखेंगे। इस बार चुनाव में युवा अहम भूमिका निभाएंगे।

और पढ़िए Smriti Irani Daughter Wedding: केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची जोधपुर, सड़क मार्ग से खींवसर फोर्ट के लिए हुई रवाना

उपेन यादव ने कहा- पेपरलीक में कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार के खिलाफ आक्रोश है। अब चुनाव है। नेताओं का भविष्य हमारे हाथ में है। अगर न्याय नहीं मिलता है तो वोट की चोट करेंगे। अगर सरकार जांच करने में असक्षम है तो सीबीआई को जांच देना चाहिए।

और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 08, 2023 02:51 PM
संबंधित खबरें