Rajasthan Hindi News: राजस्थान सरकार ने सोमवार को 1.36 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इसके लिए मुख्यमंत्री आवास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। (Rajasthan Hindi News) इस अवसर पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों से प्रदेश में निवेश का वातावरण तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए कई कदम उठाए गए।
और पढ़िए –Noida: बीमा पॉलिसी रिन्यू के लिए आया फोन और हो गई 2.67 करोड़ की ठगी, 5 साल बाद ऐसे खुला केस
कार्यक्रम के दौरान उद्योग, ऊर्जा एवं पर्यटन से संबंधित 26 परियोजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। राज्य के विभिन्न जिलों में लगने जा रही इन परियोजनाओं से लगभग 17 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
2/2 pic.twitter.com/GovVZeiFld— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 23, 2023
---विज्ञापन---
सीएम बोले- नीतियों से निवेश के लिए वातावरण हुआ तैयार
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार (Rajasthan Hindi News) की नीतियों से प्रदेश में श्रेष्ठ निवेश वातावरण तैयार हुआ है जिससे बड़े स्तर पर निवेशक राजस्थान की ओर आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए एमएसएमई अधिनियम-2019, निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 एवं 2022, वन स्टॉप शॉप प्रणाली जैसे कदम उठाए गए हैं।
17 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
सीएम ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को हमारी सरकार ने उद्योग का दर्जा दिया क्योंकि निवेश बढ़ने पर ही इस क्षेत्र का विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि पर्यटन से संबंधित 26 परियोजनाओं पर हस्ताक्षर किए गए। इससे राज्य के 17 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
और पढ़िए –Navjot Singh Sidhu: टल सकती है सिद्धू की रिहाई, पंजाब सरकार से अभी तक नहीं मिली मंजूरी
49 फीसदी एमओयू का हुआ क्रियान्वयन
सीएम गहलोत ने कहा कि हमनें ऐसी नीतियों को निर्माण किया जिससे उद्योग लगाने की प्रकिया सुगम हुई। उन्होंने कहा कि हमने श्रमिकों के कल्याण के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जिसके कारण श्रमिकों में किसी प्रकार का अंसतोष नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष राजस्थान में लगभग 11 लाख करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उनमें से 49 फीसदी एमओयू पर कार्य शुरु हो चुका है।
सीएम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार 11.04 प्रतिशत की विकास दर के साथ हम पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहे।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By