---विज्ञापन---

Rajasthan Election 2023: बीएल संतोष ने वरिष्ठ नेताओं को पढ़ाया अनुशासन का पाठ, पीएम मोदी होंगे चुनावी फेस

Rajasthan Election 2023: राजस्थान बीजेपी की दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक सवाईमाधोपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने की। बैठक में संतोष ने कुछ नेताओं को अनुशासन में रहने की हिदायत दी है। सूत्रों की मानें तो इस बार के चुनाव में सीएम का फेस चुनाव के बाद ही तय […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 11, 2023 12:00
Share :
Rajasthan Election 2023, BJP Vijay Sankalp Baithak

Rajasthan Election 2023: राजस्थान बीजेपी की दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक सवाईमाधोपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने की। बैठक में संतोष ने कुछ नेताओं को अनुशासन में रहने की हिदायत दी है। सूत्रों की मानें तो इस बार के चुनाव में सीएम का फेस चुनाव के बाद ही तय किया जाएगा। यानि आलाकमान की ओर संदेश साफ है सीएम पद की चिंता छोड़ चुनाव की तैयारियों में जुट जाओ। इस बार का चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। केंद्र सरकार के 9 साल के दौरान हुए कार्यों को लेकर पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी।

वरिष्ठ नेताओं को पढ़ाया अनुशासन पाठ

बीएल संतोष ने कुछ नेताओं को नाम लेकर चेताते हुए अनुशासन का पाठ पठाया। इस दौरान उन्होंने पूर्व वरिष्ठ नेताओं को नई टीम के साथ समन्यव बनाकर चलने का निर्देश दिया। सूत्रों की मानें तो बैठक के दौरान जनाक्रोश यात्रा की विफलता को लेकर भी चर्चा की गई। जनाक्रोश यात्रा के दौरान हुई रैलियों में खाली पड़ी कुर्सियों से आलकमान की नाराजगी से भी अवगत कराया गया। इसके साथ ही जनाक्रोश यात्राओं में वरिष्ठ नेताओं का नदारद रहना भी चर्चा का विषय बना।

कुल 8 सत्र आयोजित किए गए

दो दिन तक चली इस बैठक में कुछ 8 सत्र आयोजित किए गए। जिसमें मुख्य रूप से कांग्रेस के शासन, जंगलराज, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, राजनैतिक वंशवाद, पेपरलीक प्रकरण और किसान कर्जमाफी के नाम वादाखिलाफ जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। इन्हीं मुद्दों को आधार बनाकर पार्टी चुनावी रण में उतरेगी। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बीएल संतोष के मार्गदर्शन में तीन सत्र आयोजित हुए। जबकि 2 दिन में कुल 8 सत्रों में चुनाव की रणनीति तैयार की गई।

ये नेता रहे उपस्थित

सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति को पार्टी अपने चुनावी अभियान का मुख्य मुद्दा बनाएगी। प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर भाजपा ने विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक विजय का संकल्प लिया है। 2 दिनों तक चली इस बैठक में केंद्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल, राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी एवं अशोक परनामी ने हिस्सा लिया।

First published on: Jul 11, 2023 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें