Rajasthan Election 2023: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के दिए बयान पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने तीखा हमला बोला है। झुंझुनूं में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि वे 3 महीने बाद उनके ही विधानसभा क्षेत्र के चुनावी रण में इस बात का जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि वे डोटासरा को टारगेट नहीं करेंगे। भरतपुर में गुरुवार को हुए गोलीकांड को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग माफियाओं की सरपरस्ती कर रहे हैं। राजस्थान में न कानून बचा है और न ही व्यवस्थाएं बची हैं।
गैंगस्टर प्रोटेक्शन मनी मांग रहे हैं
उन्होंने आगे कहा कि वे इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे और सरकार से जवाब मांगेंगे। राठौड़ ने झुंझुनूं में किसान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के लिए बनाई कल्ला कमेटी अल्लाह के पास चली गई। किसानों से कर्जमाफी का वादा करने वाले लोग अब उनकी जमीनें कुर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर प्रोटेक्शन मनी मांग रहे हैं। और सरकार के मुखिया आलाकमान की सेवा में लगे हैं।
यह कहा था डोटासरा ने
डोटासरा ने मंगलवार को झुंझुनूं में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष सीएम के पीछे वाले बंगले में रहते हैं। उसमें रात को 8 बजे के बाद गाना गाते हैं….. सामने वाले बंगले में चांद का टुकड़ा बैठा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रतिपक्ष रात 8 बजे के बाद महफिल करते हैं। उसके बाद सीएम बन जाते हैं।
डोटासरा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि एक मैंने उनसे मांग की थी कि विधानसभा में गाना गाकर सुनाओ, लेकिन शरमा गए और कहा कि रात 8 बजे का टाइम ही अलग होता है। डोटासरा ने कहा कि वो 8 बजे के बाद मंच से नहीं बोल सकते मैं तो सादा आदमी हूं, मैं कोई महफिल नहीं करता, मैं तो किसान का बेटा हूं, मास्टर का बेटा हूं, लेकिन राठौड़ साहब 8 बजे के बाद महफिल जरूर करते हैं।