Rajasthan CM and Deputy CMs Face In Hindi : देश में तीन राज्य राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का शानदार प्रदर्शन रहा। तीनों राज्यों में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए तीनों राज्यों में जातीय समीकरण को साधने में जुट गई है। अगर राजस्थान की बात करेंगे तो यहां भाजपा को ऐसे सीएम और डिप्टी सीएम की तलाश है, जो 2024 के चुनाव में पार्टी की नैया पार कर सके। आइये जानते हैं कि बीजेपी किस फॉर्मूले पर काम कर रही है।
बीजेपी के संसदीय बोर्ड ने राजस्थान में विधायक दल के नेता को चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। पार्टी ने राजस्थान के पर्यवेक्षक के रूप में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और राज्यसभा सदस्य सरोज पाण्डेय को नियुक्त किया है। ये तीनों पर्यवेक्षक रविवार को राजस्थान के विधायकों से अलग-अलग मुलाकात करेंगे और सीएम फेस को लेकर उनकी राय जानेंगे। हालांकि, अभी मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार वसुंधरा राजे और बाबा बालकनाथ माने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Rajasthan: 7 दिन हो गए अब तक नहीं ढूंढ पाए CM, गहलोत का बीजेपी पर तंज
राजस्थान में होंगे 2 डिप्टी सीएम
भाजपा ने राज्य में राजनीतिक समीकरणों में संतुलन बनाए रखने और जातीय समीकरण को साधने के लिए दो डिप्टी सीएम बनाने का फैसला किया है। पार्टी का लक्ष्य है कि सीएम के अलावा बाकी तीन उच्च पदों पर ऐसे जाति के नेता हों, जो अपनी जाति का प्रतिनिधित्व कर सके। बताया जा रहा है कि राज्य के राजपूत, ब्राह्मण, मीणा और जाट समुदायों से चुने गए विधायकों को ही उपमुख्यमंत्री बनाना जा सकता है। वहीं, किसी महिला विधायक को विधानसभा स्पीकर बनाने का प्लान चल रहा है। ये महिला शेड्यूल कास्ट से हो सकती है।
जानें लोकसभा चुनाव में क्या मिल सकता है फायदा?
अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजस्थान में जातीय समीकरण को साधने में सफल रहती है तो इसका सीधा फायदा लोकसभा चुनाव 2024 में देखने को मिलेगा। इस बार भाजपा ने बिना सीएम फेस के ही तीनों राज्यों में जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेस पर चुनाव लड़ा गया। साथ ही पार्टी ने नए प्रयोग के रूप में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा, जोकि काफी सफल रहा है। अब पार्टी राजस्थान में जातीय आधारित कैबिनेट गठित करने पर फोकस कर रही है, ताकि लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर सके।