Rajasthan BJP Bhajan Lal Sharma: राजस्थान बीजेपी में बड़ा बवाल मचा हुआ है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सीएम पद से हटाए जाने की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ही उपचुनाव लड़ा जाएगा। राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कमजोरी हमारी कुछ गलती और कमियों के कारण थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है। राजस्थान में उपचुनाव सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश बीजेपी सारी सीटें जीतकर दिखाएगी।
Thursday, 18 September, 2025
---विज्ञापन---
राजस्थान
CM पद से हटाए जाएंगे भजनलाल शर्मा? राजस्थान बीजेपी प्रभारी ने दिए बड़े संकेत
Rajasthan BJP Bhajan Lal Sharma: भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में ही उपचुनाव लड़ा जाएगा। अग्रवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की कमजोरी हमारी कुछ गलती और कमियों के कारण थी, जिसे अब दूर कर लिया गया है।

---विज्ञापन---
First published on: Aug 25, 2024 11:35 AM
न्यूज 24 पर पढ़ें राजस्थान, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।
संबंधित खबरें