---विज्ञापन---

विद्याधर नगर की उम्मीदवार बनीं सांसद दीया कुमारी ने कहा-गहलोत सरकार पहले काम करती तो धरातल पर दिखता, अब वक्त हिसाब का

Vidyadhar Nagar BJP Assembly Candidate Diya Kumari: राजस्थान में बढ़ी चुनावी सरगर्मियाें के बीच जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित राजसमंद की सांसद दीया कुमारी प्रदेश की मौजूदा सरकार पर हमलावर हुईं नजर आईं।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 9, 2023 22:40
Share :
Vidyadhar Nagar BJP Assembly Candidate Diya Kumari

केजे श्रीवत्सन/जयपुर

Vidyadhar Nagar BJP Assembly Candidate Diya Kumari: चुनाव आयोग की तरफ से शेड्यूल जारी किए जाने के बाद राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां और तेज हो गई हैं। इसी बीच जयपुर की विद्याधर नगर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित राजसमंद की सांसद दीया कुमारी भी प्रदेश की मौजूदा सरकार पर हमलावर हुईं नजर आईं। News 24 हिंदी के साथ बात करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि यह सरकार निकम्मी है, महिला विरोधी है, भ्रष्टाचारी है और किसान विरोधी सरकार है। अगर गहलोत सरकार ने वक्त रहते काम किया होता तो वो धरातल पर नजर आता, अब क्या? अब तो हिसाब का वक्त है।

---विज्ञापन---

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बने भाजपा के सात सांसदों में से एक हैं दीया कुमारी

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अशोक के किले को भेदने के लिए कई विधानसभा हलकों में तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी केंद्रीय सेना के धुरंधरों यानि केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को जंग का सूत्रधार बनाया है। ऐसे ही सात सांसदाें में से एक राजसमंद की सांसद दीया कुमारी भी हैं, जिन्हें पार्टी ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से टिकट दिया है। उम्मीदवारी घोषित होने के बाद दीया कुमारी ने कहा, ‘मैं आभारी हूं प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व की, जिसने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है। सबकी जितनी आकांक्षाएं हैं, उन पर खरी उतरने का प्रयास करूंगी। विद्याधर नगर की जनता मेरे परिवार के सदस्य की तरह ही है। मैं जयपुर से ही हूं और जयपुर की जनता की सेवा करने का पार्टी ने मुझे मौका दिया है’।

झोटवाड़ा की उम्मीदवारी मिलते ही सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ठोकी ताल; कहा-मेरे लिए बड़ी चुनौती नहीं है विधानसभा चुनाव

---विज्ञापन---

इस दौरान विधानसभा उम्मीदवार दीया कुमारी ने कहा कि जनता के जो मुद्दे होंगे, उनका समाधान करने की हम पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन अभी जिस तरह से कॉन्ग्रेस की निकम्मी, महिला विरोधी, भ्रष्टाचारी, किसान विरोधी सरकार के काम जनता के सामने हैं। जनता को ज्यादा कुछ कहने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। जनता के भीतर गुस्सा है। सब उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब ये (कॉन्ग्रेसी सत्ताधरी) जड़ से उखड़ जाएंगे। उनके एक-एक विधायक को हराया जाएगा। ‘काम किया दिल से-कांग्रेस फिर से’ यह केवल एक टैगलाइन है। 5 साल तक इन्होंने जो झूठ बोला है, उस सबका जवाब राजस्थान की जनता इनको देगी।

कॉन्ग्रेस के मिशन 156 और बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर बोलीं दीया कुमारी 

दीया कुमारी ने कहा-हमारे प्रधानमंत्री पूरी तरह से गारंटी दे रहे हैं कि सब काम करेंगे। इतने साल तक उन्होंने सभी वादे पूरे किए हैं, लेकिन यह कांग्रेस सरकार झूठे वादे करती आई है तो इनका किसी को विश्वास ही नहीं है। झूठ के दम पर मिशन 156 का सपना पाले हुए हैं। हम 2047 के विकसित भारत की बात करते हुए इस दिशा में चलेंगे। हमारी विदेश नीति विकास के काम, नारियों के लिए आरक्षण कानून से देश मजबूत राष्ट्र बनेगा। सभी विकसित भारत की ओर देख रहे हैं। बात चाहे चंद्रयान की भी हो हमने कामयाबी के हर जगह झंडा गाड़े हैं। मैं तो यही कहूंगी कि हमारी गुटबाजी को लेकर जो बातें हो रही हैं, उसमें कुछ दम नहीं है। उन्हें अपने गिरेबान में देखना चाहिए। इन्होंने झूठी घोषणा की हैं बीते 1 साल के अंदर। यदि यह लोग पहले साल में करते तो शायद वह सभी चीज पूरी होती। धरातल पर नजर आता, लेकिन जनता जानती है कि मैजिशियन बॉक्स खोल दिया गया है और उसमें कोई सच्चाई नहीं है।
<>

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Oct 09, 2023 10:40 PM
संबंधित खबरें