केजे श्रीवत्सन/जयपुर
चुनाव आयोग की तरफ से शेड्यूल जारी किए जाने के बाद राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां और तेज हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अशोक के किले को भेदने के लिए कई विधानसभा हलकों में तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी केंद्रीय सेना के धुरंधरों यानि केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को जंग का सूत्रधार बनाया है। हालांकि प्रदेश की राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा-यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा, लेकिन जंग के ऐलान के साथ पार्टी के सैनिक खासे हौसले में नजर आ रहे हैं। कुछ इसी तरह का हौसला झोटवाड़ा से विधानसभा चुनाव उम्मीदवार बनाए गए सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के अंदर भी देखने को मिला। News 24 हिंदी के साथ खास बातचीत में इसी हौसले का प्रदर्शन करते हुए राठौड़ ने विधायकी हासिल करने की चुनौती को बेहद छोटा बताया, वहीं और कई अहम मसलों पर भी खुलकर विचार रखे।
बोले-झोटवाड़ा में रहते सभी लोग एस्पिरेशन वाले
इस दौरान सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, ‘पीएम मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं को को धन्यवाद देता हूं, जो दोबार लोकसभा की पारी खेलने के बाद विधानसभा में काम करने का मौका दे रहे हैं। मैं एक लक्ष्य के लिए जीता हूं और उसी शृंखला में एक और कदम आगे बढ़ा रहा हूं। झोटवाड़ा विधानसभा राजस्थान की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है। यहां चार लाख से भी ज्यादा मतदाता हैं। इसमें जयपुर ग्रामीण का भी इलाका है। वह अनुभव काम आएगा। मुझे लगता है, जब लोग गांव छोड़कर शहर की तरफ आते हैं तो शहर के आसपास बसते हैं। झोटवाड़ा के अंदर जितने भी लोग रहते हैं, एस्पिरेशन वाले लोग हैं। वो खुद भी तरक्की चाहते हैं और बच्चों को भी आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। इससे बढ़िया मेरे लिए क्या अवसर हो सकता है? पीएम मोदी जी की पार्टी और टीम में मैं काम कर चुका हूं मेरे लिए या कोई बड़ी चुनौती नहीं है’।
राजस्थान में भाजपा ने 7 सांसदों को दिया टिकट; दीया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा मैदान में …देखें पूरी List
बकौल राठौड़, चुनौती तो वह होती है कि हम जनता को और अवसर प्रदान कर सकें। इसमें हम सफल रहे हैं। कॉन्ग्रेस के सारे मंत्रियों ने तो किसानों के साथ धोखा किया है। राज्य के 19 हजार किसानों की जमीन कुर्क की गई है। 350 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। मोदी जी ने बाजरे को श्रीअन्न के नाम से फेमस किया है। यहां एमएसपी पर बाजरे की खरीद ही नहीं हुई, जबकि सबसे ज्यादा यहीं पैदा होता है। यहां से वर्तमान में जो विधायक हैं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उन्होंने क्या काम किया है? आप ही बताइए! केंद्र से आने वाले फर्टिलाइजर को अपने चहेतों को बांटा है। सांसद राठौड़ ने कहा कि मोदी जी जो काम करते हैं, वह सोच-समझकर करते हैं। जहां हमारी सोच समाप्त हो जाती है, वहां से उनकी सोच शुरू होती है। मुझे अपने नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। मुझे राजस्थान की काबिलियत पर भी भरोसा है।
अशोक गहलोत के मिशन 2030 पर बोले राज्यवर्धन सिंह राठौड़
उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मिशन 2030 पर बात करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 2018 से लेकर 2023 तक तो गहलोत साहब ने राजस्थान का कबाड़ा कर दिया। अब 2030 तक क्या करने का उनका इरादा था? इस सरकार ने राजस्थान को 5 साल पीछे कर दिया है। हमारा विजन 2047 का है, यानि मोदी गारंटी देकर कह रहे हैं कि देश जब आजादी के 100 साल पूरे कर रहा होगा तो हम दुनिया के टॉप-3 देशों में शामिल होंगे। यह अकेले प्रधानमंत्री है, जो तारीख देकर घोषणा करते हैं। हम अमृत काल में भारत को विकासशील नहीं, बल्कि विकसित राष्ट्र बनाने का काम कर रहे हैं। राजस्थान को विकसित बनाने की जिम्मेदारी भी हमें मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: CM अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा को क्राइम ब्रांच का नोटिस, पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया
राज्य में कॉन्ग्रेस की तरफ से दिए जा रहे नारे ‘काम किया दिल से, कॉन्ग्रेस फिर से’ पर चुटकी लेते हुए राठौड़ ने कहा, ‘कॉन्ग्रेस ने काम किया बिल से…’। उन्होंने कहा कि हर जगह काम के रेट फिक्स हैं। अगर उनका काम अच्छा होता तो पूंजी निवेश होता, लेकिन राजस्थान में तो अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी चरम पर हैं। हम चुनावी पार्टी हैं। हमारा काम है चुनाव जीतना, इसलिए हमारा ग्राफ धीरे-धीरे ऊपर उठ रहा है। समय से पहले उठाना भी नहीं चाहिए। इसका जो पीक आएगा, वह चुनाव के दिन आएगा। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। जहां तक गोल की बात है, हमारी पार्टी में एक बार जो रेखा खींच दी जाती है, सभी कार्यकर्ता उसका पालन करते हैं।