---विज्ञापन---

हनुमानगढ़ रैली में PM मोदी बोले, ‘जिसने गरीब को लूटा है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा’; इस दिवाली में राजस्थान कोने-कोने से कांग्रेस को साफ कर देगा

Rajasthan Assembly Election 2023 ; PM Modi Hanumangarh Rally Highlights : राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रैली के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ हमलवार नजर आए।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 20, 2023 16:46
Share :

PM Modi Hanumangarh Rally Highlights, हनुमानगढ़: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की हालिया कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘मैं आज आपको गारंटी देने आया हूं कि जिसने भी गरीब को लूटा है, उसे…छोड़ा नहीं जाएगा’। इसी क साथ उन्होंने मौजूदा चुनावी माहौल की दिवाली से तुलना की और कहा कि जिस तरह से दिवाली पर सालभर में एक बार घर के कोने-कोने से कचरा निकाल दिया जाता है, ठीक उसी तरह राजस्थान के कोने-कोने से कांग्रेस का सफाया कर दिया जाएगा और यह काम कोई और नहीं, बल्कि राजस्थान रूपी इस घर की मालिक जनता खुद ही करेगी। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार होगी, वहीं एक नारा बार-बार लगाया और रैली में उपस्थित जनसमूह से लगवाया, ‘कमल चुनेगा राजस्थान’।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चलते भारतीय जनता पार्टी की तरफ से हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में आयोजित रैली में पहुंचे थे। रैली के मंच से अपना संबोधन शुरू करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इस धरा को जाहरवीर गोगा जी और हमारे सिख गुरुओं का अपार आशीर्वाद प्राप्त है। आज यहां राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के लिए इतना असीम उत्साह देखकर मैं बहुत ही अभिभूत हूं’। इसके बाद प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं आज आपको गारंटी देने आया हूं कि जिसने भी गरीब को लूटा है, उसे…छोड़ा नहीं जाएगा’। यहां राजस्थान में भी वह दिन दूर नहीं, जब गरीबों को लूटने वाले जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे दिन गिनते होंगे।

---विज्ञापन---

हरियाणा, गुजरात और UP का हवाला दे राजस्थान में महंगे पेट्रोल पर बोले PM

उन्होंने कहा, ‘मेरे परिवार जनो! हमारे सेवाकाल में वंड छको की परम्परा सशक्त हुई है। गरीब कल्याण की, जनकल्याण की, सबका भला करने की परम्परा देश में हमने विकसित की है। देश का करदाता ईमानदारी से कमाता है, फिर वो ईमानदारी से टैक्स भरता है। हम किसी भी सूरत में इसके हक पर डाका नहीं डालने देंगे। आसपास के राज्यों में देख लीजिए और राजस्थान में देख लीजिए। उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के दाम देख लीजिए। पड़ोस में गुजरात है, उसका पेट्रोल का दाम देख लीजिए, पड़ोस में हरियाणा है, उसका पेट्रोल का दाम देख लीजिए। ये तीनों राज्य राजस्थान के अगल-बगल हैं और तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार है। वहां पेट्रोल के लिए जो कीमत लोग चुका रहे हैं, राजस्थान में उससे 12 रुपए प्रति लीटर ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं।

यह भी पढ़ें: राज्यपाल के खिलाफ केरल-तमिलनाडु सरकार की याचिका: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने डीजल-पेट्रोल के दाम घटाए। साथ ही राज्यों की भाजपा की सरकारों ने भी दाम घटाए, लेकिन राजस्थान की सरकार ने इन्हें कम करने की बजाय ज्यादा वसूली करके आम जनता के करोड़ों के माल पर डाका डाला है। इससे खेती, खाने-पीने की चीजों से लेकर लगभग हर चीज में महंगाई बढ़ गई। इसी के साथ उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लिए बिना ही तंज कसा और पूछा कि ये माल चोरी किसके लिए कर रहे हो रे जादूगर? साथ ही उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर के बाद राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी। इस सरकार के बनते ही न सिर्फ डीजल-पेट्रोल के दामों की समीक्षा होगी और जो भी गरीब मध्यमवर्गीय किसान के हित में होगा, वो निर्णय भी जरूर लिया जाएगा।

Watch Video: रैली करने जा रहे थे तेलंगाना CM केसीआर, रास्ते में चुनाव टीम ने रोका, बस की ली तलाशी

चुनावी माहौल को बताया दिवाली

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चुनाव दिवाली है और इस दिवाली में राजस्थान के कोने-कोने से कांग्रेस को साफ कर दिया जाएगा। यह काम कोई और नहीं, बल्कि राजस्थान रूपी इस घर की मालिक जनता खुद ही करेगी। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा की सरकार होगी। इसी के साथ उन्होंने इस मंच से कई नारे लगाए। एक नारा बार-बार लगाया और रैली में उपस्थित जनसमूह से लगवाया, ‘कमल चुनेगा राजस्थान’।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 20, 2023 03:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें