Rajasthan Assembly Election 2023, जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गुरुवार को राज्य के हालात पर बड़ा बयान आया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने राजस्थान कांग्रेस पर कटाक्ष किया है, अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच ‘कौन ज्यादा निकम्मा है’। बड़ी बात यह भी है कि इतना बड़ा बयान देने के बावजूद बिस्वा ने यह भी कह डाला कि इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। बिस्वा के इस बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जयपुर में मीडिया से मुखातिब हुए हिमंत बिस्वा सरमा
बता दें कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा चूरू जिले की सुजानगढ़ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसके बाद वापसी में उन्होंने राज्य के राजधानी नगर जयपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने राज्य में मिशन रिपीट का सपना देख रहे कांग्रेस नेतृत्व पर करारा तंज कसा। एक ओर उन्होंने रैली में कहा था, ‘ये बाबर और औरंगेजब वहीं निकलता है, जहां कांग्रेस की सरकार होती है। राजस्थान में भाजपा की सरकार आने दीजिए ये भाई साहब-भाई साहब करेंगे’। कुछ इसी तरह का बयान उन्होंने जयपुर में भी दिया।
पढ़ें राजेश पायलट की अदावती का 20 साल पुराना किस्सा, जिसका जिक्र पीएम मोदी ने कल चुनावी सभा में किया
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma says, “There is a competition going on between Ashok Gehlot and Sachin Pilot that ‘Kaun Jyada Nikamma hai’. Ashok Gehlot says ‘Pilot sabse Nikamma hai’, Sachin Pilot says ‘Gehlot sabse nikamma hai’…” pic.twitter.com/6NZdj2bNSe
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 23, 2023
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता Rajeev Shukla ने BJP से पूछा सवाल, ‘चुनाव जीतने पर क्या Modi बनेंगे CM?’
बिस्वा ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच ‘कौन ज्यादा निकम्मा है’ को लेकर प्रतिस्पर्धा चल रही है। उन्होंने कहा, ‘अशोक गहलोत कहते हैं कि पायलट सबसे निकम्मा है, सचिन पायलट कहते हैं कि गहलोत सबसे निकम्मा है’।’ ये पार्टी के खुद ही हालात हैं। दोनों में निकम्मा कौन है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
टीवी इंटरव्यू में पायलट को दी थी गहलोत ने खतरनाक संज्ञाएं
यहां ध्यान रखने वाली बात यह भी है कि पिछले साल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार और निकम्मा कहा था। इसके बाद पायलट ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि गहलोत अनुभवी नेता हैं और उन्हें इतना असुरक्षित महसूस नहीं करना चाहिए।