राजा सोनी, बांसवाड़ा
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) प्रोजेक्ट के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर अशोक कुमार जांगिड के कई ठिकानों पर ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने छापा मारा है। ACB ने बांसवाड़ा और जयपुर सहित अशोक कुमार जांगिड के 14 ठिकानों पर दबिश दी है। इन सभी जगहों पर ACB द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ACB ने SE अशोक कुमार जांगिड के खिलाफ यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्तियां अर्जित करने के मामले में की है।
#Jaipur :- PHED के SE अशोक जांगिड़ के जयपुर सहित कई ठिकानों पर @AcbRajasthan जांच कर रही है। कार्रवाई में 250 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी सर्च अभियान में जुटे हैं। pic.twitter.com/dnEVtFNkky
— अल्हड़ पत्रकार (@Rajesh__Jamaal) April 20, 2025
---विज्ञापन---
आय से 161 प्रतिशत अधिक संपत्ति
जानकारी के अनुसार, पीएचडी विभाग के अधिकारी अशोक कुमार जांगिड के खिलाफ शिकायत मिली थी कि राजकीय नौकरी करने के बाद उनके पास 11 करोड़ से अधिक संपत्तियां हैं, जो उनके वेतन से करीब 161 प्रतिशत अधिक हैं। शिकायत के बाद ACB एक्शन में आ गई और अशोक कुमार जांगिड के 14 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। इस दौरान उनके 22 खातों से बड़े लेन-देन होने की पुष्टि हुई है।
भ्रष्टाचार से करोड़ों की कमाई
शिकायत के मुताबिक खनिज लीज मामले में अधिकारी अशोक कुमार जांगिड ने भ्रष्टाचार करके करोड़ों रुपये की कमाई की है। बताया जा रहा है कि खनिज लीज में उन्होंने कई जगह पार्टनरशिप करके करोड़ों रुपये कमाए हैं। इस मामले की जांच अनुसंधान उप-अधीक्षक अधिकारी परमेश्वर लाल द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बालोद में पुलिस ने सुलझाई महिला के ‘अंधे कत्ल’ की गुत्थी; घर में छिपा था हत्यारा
दस्तावेज खंगाल रही ACB टीम
खनिज विभाग और उप पंजीयन कार्यालय में इस मामले को लेकर ACB दस्तावेज खंगाल रही है। बता दें कि 15 दिन के अंदर भ्रष्टाचार के खिलाफ ACB द्वारा की गई यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। बांसवाड़ा ACB के एसपी ऋषिकेश मीणा के सुपरविजन में अधीक्षण अभियंता के आवास और पीएचईडी ऑफिस में यह कार्रवाई की जा रही है।