---विज्ञापन---

Rajasthan: बिपरजाॅय तूफान से राज्य के 56 बांध लबालब, बीसलपुर में पहुंचा 21 सेमी. पानी

Rajasthan: बिपरजाॅय तूफान के कारण राज्य में पिछले 3 दिनों में जबरदस्त बारिश हुई। इसी बारिश ने राज्य के 56 बांधों को लबालब कर दिया। पिछले 3 दिनों में राज्य के बांधों में 660.58 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आया। अजमेर और जयपुर शहर को पानी की आपूर्ति करने वाला बीसलपुर बांध में भी 21 सेमी. पानी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 20, 2023 11:28
Share :
Rajasthan, Bisalpur Dam Overflow

Rajasthan: बिपरजाॅय तूफान के कारण राज्य में पिछले 3 दिनों में जबरदस्त बारिश हुई। इसी बारिश ने राज्य के 56 बांधों को लबालब कर दिया। पिछले 3 दिनों में राज्य के बांधों में 660.58 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी आया। अजमेर और जयपुर शहर को पानी की आपूर्ति करने वाला बीसलपुर बांध में भी 21 सेमी. पानी पहुंचा। बांध का गेज सोमवार शाम 8 बजे तक 313.04 आरएल मी. दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा बांध पानी और सिरोही में ओवरफ्लो हुए हैं।

पाली और सिरेाही के 44 बांध लबालब

जल संसाधन विभाग से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सिरोही, जालोर, पाली के छोटे-बड़े करीब एक दर्जन बांध पिछले दो दिन में लबालब हो गए। इन बांध में पानी स्टोरेज की क्षमता 4 मिलियन क्यूबिक मीटर से कम और कुछ बांधों की क्षमता इससे ज्यादा है। रिपोर्ट के मुताबिक सिरोही का भूला बांध का गेज 3.20 से 7.62 आरएल मीटर पर आ गया। इसी तरह यहां बना भूटरी 0 से 6.47, टोकरा 1.22 से 9 और वेस्ट बनास बांध में भी पानी आने से बांध का गेज बढ़ा है।

---विज्ञापन---

इसके अलावा जालौर का बाण्डी, सेणधरा, चांवरचा, वणधर बांध भी 70 से 100 फीसदी तक भर गए हैं। पाली जिले के दांतीवाड़ा, मूंठाना, केसूली, कोट और सेली की नाल बांध फुल हो गए। इन बांधों में पानी स्टोरेज की क्षमता 4 मिलियन क्यूबिक मीटर से कम है।

मानसून आने से पहले आया 6.27 प्रतिशत पानी

प्रदेश में विभाग के अधीन छोटे, मध्यम व बड़े 690 बांध हैं। पिछले मानसून में इन बांधों में 10579.91 एमक्यूएम पानी आया। उसके मुकाबले इन चार दिन में 6.27 प्रतिशत पानी की आवक हो गई।

---विज्ञापन---

इन जिलों में इतने बांध हुए लबालब
पाली – 28
सिरोही – 16
अजमेर – 01
जालोर – 05
राजसमंद – 01
उदयपुर – 03
जयपुर – 02

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 20, 2023 11:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें