Sachin Pilot: प्रदेश कांग्रेस में सियासी बयानबाजी खत्म नहीं हो रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच बिना एक दूसरे का नाम लिए जुबानी जंग हर दिन जारी है।
सीएम गहलोत ने एक दिन पहले ही सचिन पायलट का नाम लिए बगैर पार्टी में कोरोना होने की बात कही तो आज सचिन पायलट ने भी बिना गहलोत का नाम लिए कह दिया कि इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी। पायलट ने यह भी कहा कि मैं जब भी निकलता हूं तो विरोधियों का धुंआ निकाल देता हूं।
युवाओं के बीच पायलट
हमारा सजग और सशक्त युवा अगर कुछ कर गुजरने की ठान ले, तो दुनिया की कोई ताकत उन्हें रोक नहीं सकती, उन्हें हरा नहीं सकती। pic.twitter.com/q1b1Ma4LdS
— Sachin Pilot (@SachinPilot) January 20, 2023
---विज्ञापन---
दरअसल पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार को राजस्थान कॉलेज के छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कॉलेज छात्रों को संबोधित भी किया। पायलट ने अपने भाषण में न केवल विपक्षी पार्टी पर बरसे बल्कि अपनी पार्टी में विरोधियों को भी इशारों- इशारों में खूब सुनाया। पायलट ने कहा कि मैं किसी पर व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाता। व्यक्तिगत आलोचना करना, गाली गलौज करना, कठोर शब्द बोल देना बड़ा आसान काम है, लेकिन मुंह से निकली बात वापस नहीं आती है, इसलिए जब भी बोलो सोच समझकर बोलो।
इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी
पायलट ने कहा कि अपमान कर देना, छोटी मोटी बात बोल देना, आप सब समझते हो। मेरे बारे में क्या-क्या बोला। पायलट ने युवाओं से अपनी बात को दोहराते पूछा कि आप लोग बताओं क्या बोला मेरे बारे में। उसके बाद उन्होंने कॉलेज के छात्रों से कहा कि मैं कोई मास्टर नहीं हूं, मैं आप से बड़ा हूं इसलिए मेरा दायित्व बनता है कि मैं आपको सही बात बताऊं। आपके संस्कार को जगाऊं, आप की परवरिश ऐसी होनी चाहिए कि आप सामने वाले का सम्मान करते समय वही शब्द बोलों जो आप अपने लिए सुन सकते हो। इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी।
विरोधियों का धुआँ निकाल देता हूँ
पायलट ने आगे कहा कि मैनें हमेशा गरीब, किसान, मजदूर, दलित तबके की बात की है। न्याय संगत बात करता हूं, जिनसे हमने वोट लिए हैं, उनके अधिकारों की बात करता हूं। इतना ही नहीं पायलट ने आगे कहा कि जो मेरा विरोध करते हैं मैंने उनको मान सम्मान दिया है लेकिन जब में प्रचार करने जाता हूं तो विरोधियों का धुआं निकाल देता हूं।