बूंदी, राजस्थान (k j Srivastsan): राजस्थान के बूंदी जिले के नमाना क्षेत्र में मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और खेत में काम कर रहे मजदूरों में भी डर का माहौल बन गया। क्षेत्र में मगरमच्छ के आने के बाद ग्रामीणों ने रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक संजीव शर्मा को इसकी सूचना दी। इसके बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी हेंमेंद्र सिंह ने रेस्क्यू के लिए टीम भेजी। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया।
मजदूरों ने देखा था मगरमच्छ को
बूंदी जिले के नमाना क्षेत्र में मगरमच्छ आने से धान के खेत में काम कर रहे हैं मजदूरों में दहशत फैल गई इसके बाद ग्रामीणों ने रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक संजीव शर्मा से संपर्क किया जिनके निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी हेंमेंद्र सिंह ने रेस्क्यू के लिए टीम भेजी धान के खेत में पानी होने के कारण काफी मशक्कत के बाद टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू किया।
5 फीट लंबा था मगरमच्छ
मगरमच्छ करीब 5 फीट लंबा था। रेस्क्यू टीम में वनरक्षक सावरमाल जाट, हनुमान सिंह, रेस्क्यू एक्सपर्ट युधिष्ठिर मीणा, मोनू राठोर, विवेक शर्मा शामिल थे जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद सफलतापूर्वक मगरमच्छ को रेस्क्यू किया। हालांकि, अच्छी खबर ये रही कि मगरमच्छ ने किसी पर हमला नहीं किया। वन विभाग ने जब मगरमच्छ का रेस्क्यू किया तब जाकर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। वक्त पर रेस्क्यू टीम द्वारा मगरमच्छ को पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और टीम की सराहना की।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का सर्वे लीक, 200 सीटों पर कराया था, दोबारा कराने के संकेत
क्षेत्र में हर वर्ष आते हैं मगरमच्छ
ऐसा पहली बार नहीं है जब नमाना क्षेत्र में मगरमच्छ को देखा गया है। इससे पहले भी कई बार खेतों में मगरमच्छ आ चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्र के नहरों में चंबल का पानी टेल क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए छोड़ा जाता है। ऐसे में पानी का बहाव अधिक होने के कारण गांव की खेतों में मगरमच्छ आ जाते हैं।