वन-टू-वन फीडबैक: राजधानी जयपुर में इन दिनों कांग्रेस विधायकों का वन टू वन फीडबैक का कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम में मंगलवार को कोटा से विधायक रामनारायण मीणा ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों को कठघरे में खड़ा कर दिया। विधायक ने कहा कि सरकार के कुछ मंत्री करप्शन में बहुत आगे बढ़ चुके हैं।
कुछ मंत्री चोटी से अंगूठे तक करप्शन में रंगे हुए हैं
वन टू वन फीडबैक के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक मीणा ने कहा कि सरकार के कुछ मंत्री तो चोटी से लगाकर पैर के अंगूठे तक करप्शन में रंगे हुए हैं। कुछ मंत्री अपने पद का दुरूपयोग कर भाजपा वालों का साथ देते हैं। ऐसे लोगों के आगे बढ़ने से हम कमजोर हो गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि पता नहीं सीएम कि मजबूरी है या कमजोरी है कि उनको हटा नहीं पा रहे।
कुछ लोग बीजेपी से मिले हुए हैं
मीणा ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कोटा संभाग में शांति धारीवाल की वजह से कांग्रेस कमजोर है। कुछ लोग बीजेपी से मिले हुए हैं। उन्होंने आरोपिया लहजे में कहा कि कोटा संभाग में एक जाति विशेष के लोगों को मंत्री बनाया जाता है। यह पूछने पर कि क्या कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी तो उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है निश्चित तौर पर सरकार कांग्रेस की ही बनेगी।
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला पर साधा निशाना
उन्होंने बीजेपी के पिछले कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सचिन पायलट ने क्या बोला है, मुझे पता नहीं, लेकिन हमें मजबूत कदम उठाना पड़ेगा। क्योंकि बीजेपी कसर नहीं छोड़ रही है। हमें यह दोस्ती खत्म करनी पडे़गी। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने राहुल गांधी की बिना नोटिस सदस्यता खत्म की। माला पहनाने का जो सिस्टम बनाया गया है, उससे हम कमजोर हुए हैं।