---विज्ञापन---

राजस्थान में बसपा उम्मीदवारों की जीत, मायावती की पार्टी से बने ये 2 विधायक

BSP Candidates Won Rajasthan Election 2023: राजस्थान के चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी जीत दर्ज की है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Dec 3, 2023 21:46
Share :
BSP Chief Mayawati Lok Sabha Election 2024
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने हरियाणा की हार के लिए जाट वोटरों पर ठीकरा फोड़ा था।

BSP Candidates Won Rajasthan Election 2023: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है। बीजेपी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि कांग्रेस को 68 सीटें मिलीं। खास बात यह है कि इस चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी जीत दर्ज की है। बसपा को प्रदेश की 2 सीटों पर जीत मिली है। इसमें सादुलपुर से मनोज कुमार और बाड़ी से जसवंत सिंह गुर्जर का नाम शामिल है।

मनोज कुमार ने हासिल की जीत

पहले बात करते हैं मनोज कुमार की…मनोज कुमार ने बसपा के टिकट से चुनाव लड़ा और 64368 वोट हासिल किए। उन्होंने कांग्रेस की उम्मीदवार कृष्णा पूनिया को 2574 वोटों से शिकस्त दी। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी की सुमित्रा पूनिया तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 59429 वोट हासिल किए। वोटों का ध्रुवीकरण होने की वजह से मनोज कुमार इसमें बाजी मार ले गए। साल 2013 में मनोज कुमार ने बसपा के टिकट से ही जीत हासिल की थी। हालांकि 2018 के चुनाव में कृष्णा पूनिया ने बसपा प्रत्याशी मनोज न्यांगली को शिकस्त दी थी।

---विज्ञापन---

 ‘राजस्‍थान: किस सीट से कौन जीता, यहां देखें’ 

जसवंत सिंह गुर्जर ने गिर्राज मलिंगा को हराया

अब बात बाड़ी विधानसभा सीट की…इस सीट से बसपा प्रत्याशी जसवंत सिंह गुर्जर ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्हें 106060 वोट मिले, जबकि जीत का अंतर 27424 वोट रहा। गुर्जर ने बीजेपी के गिर्राज सिंह मलिंगा को शिकस्त दी। मलिंगा पहले कांग्रेस में थे और मौजूदा विधायक भी…उन्हें बीजेपी की लिस्ट जारी होने से एक दिन पहले ही टिकट दिया था। मलिंगा पर सरकारी इंजीनियर हर्षाधिपति को मारपीट कर घायल करने का आरोप लग चुका है। बाड़ी में उनका काफी विरोध भी हो चुका है। इस सीट पर कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत सिंह परमार 11601 वोट ही हासिल कर सके।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: चुनाव हारते ही उठे बगावत के सुर, सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा बोले- कांग्रेस को गहलोत ने हराया

बता दें कि 2008 के चुनावों में बसपा ने छह, 2013 में तीन और छह सीट हासिल की थीं। हालांकि कुछ विधायक बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे। माना जाता है कि मायावती की पार्टी कई सीटों पर प्रभाव डालती है। राजस्थान के सियासी माहौल में बसपा के 185 प्रत्याशी मैदान में थे, जिन्होंने कांग्रेस या बीजेपी को नुकसान पहुंचाया।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Dec 03, 2023 09:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें