---विज्ञापन---

Mahangai Rahat Camp: महंगाई से राहत पाकर मुस्कुरा रही जिंदगी, महंगाई राहत कैंपों से खुशियां लेकर लौट रहे लोग

Mahangai Rahat Camp: वर्तमान दौर में मध्यम एवं कमजोर तबके के लोगों के लिए महंगाई सबसे गंभीर समस्या है। आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया होने से लोगों के लिए जीवनयापन करना कठिन होता है। आम आदमी की इसी परेशानी को समझते हुए राज्य सरकार बजट में इस तरह की कई योजनाएं लेकर आई जिनसे उनकी जेब […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 27, 2023 12:04
Share :
Mahangai Rahat Camp

Mahangai Rahat Camp: वर्तमान दौर में मध्यम एवं कमजोर तबके के लोगों के लिए महंगाई सबसे गंभीर समस्या है। आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया होने से लोगों के लिए जीवनयापन करना कठिन होता है। आम आदमी की इसी परेशानी को समझते हुए राज्य सरकार बजट में इस तरह की कई योजनाएं लेकर आई जिनसे उनकी जेब पर पड़ रहे बोझ को कम किया जा सके।

इसी सोच के दृष्टिगत प्रदेश भर में 24 अप्रेल से महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंपों में रजिस्ट्रेशन के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को 10 योजनाओं के लाभ की गारंटी मिल रही है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Rajasthan News: ‘कोई भी लाभार्थी तकनीकी खामियों के कारण पेंशन के लाभ से वंचित न रहे’- मंत्री टीकाराम जूली

भरत के परिवार को मिली खुशियों की गारंटी

डूंगरपुर जिले के साबला उपखण्ड की ग्राम पंचायत माल में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लाभार्थी भरत ने कहा कि उनके परिवार को राज्य सरकार की 7 योजनाओं निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट, ग्रामीण रोजगार गारंटी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, निशुल्क बिजली, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं गैस सिलेण्डर योजना का लाभ मिला।

---विज्ञापन---

सभी योजनाओं के लिए एक ही शिविर में आसानी से रजिस्ट्रेशन हो गया। भरत के चेहरे पर सुरक्षित भविष्य और सुखद वर्तमान की रौनक देखते ही बनती थी।

रेहड़ी लगा रहे परिवार को मिला 5 योजनाओं का लाभ

श्रीगंगानगर जिले की शीला देवी ने अनूपगढ़ नगरपालिका में आयोजित कैंप में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। रेहड़ी लगाकर गुजर-बसर करने वाले परिवार की शीला देवी ने गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना तथा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना के गारंटी कार्ड प्राप्त किये और अभिभूत मन से राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया। शीला देवी ने कहा कि कुछ ही देर में इतनी योजनाओं का लाभ मिलना उसके परिवार के लिये सुखद है।

और पढ़िए – Mahangai Rahat Camp: सीएम गहलोत ने जयपुर में महंगाई राहत कैंपों का किया निरीक्षण, लाभार्थियों को सौंपे गारंटी कार्ड

कैंप में ही हुआ बायोमीट्रिक सत्यापन

पाली जिले की देसूरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मदा में कैंप के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में कुछ ग्रामीणों का पंजीयन नहीं हो पाने की समस्या सामने आई। गांव के कई बुजुर्गों के अंगूठे का निशान नहीं आने से बायोमीट्रिक सत्यापन के अभाव में उनकी पेंशन बंद हो गई थी।

एमआरसी पोर्टल पर भी उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था। इस पर उपखंड अधिकारी ने ई-मित्र आधार केंद्र संचालक को आइरिस स्कैनर के साथ शिविर में बुलवाया तथा मौके पर ही 10 बुजुर्गों की आंखों का रेटिना स्कैन कर बायोमीट्रिक सत्यापन किया गया। इससे अब उन्हें दोबारा पेंशन मिल सकेगी। तत्काल राहत मिलने पर सभी बुजुर्ग पेंशनर्स ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कशीदाकार कमलेश की जिन्दगी में राहत के रंग

टोंक के वार्ड नम्बर 5 निवासी कमलेश कुमार सैनी का सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, गैस सिलेंडर योजना, निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन हुआ है।

उन्होंने कहा, मेरा परिवार खेती-बाड़ी करता है तथा मैं कशीदाकारी का काम करता हूं। परिवार की नियमित आमदनी का कोई स्रोत नहीं है। ऐसे में सरकार की इन जनकल्याणकारी योजनाओं से मेरे परिवार को महंगाई से राहत मिलेगी।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 27, 2023 08:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें