Kota News: राजस्थान के कोटा में पुलिस ने एक चंदन तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिले की मंडाना थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने उसके पास से 40 किलो चंदन की गीली लकड़ियां जब्त की है। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 20 लाख बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये लकड़ियां झालावाड़ से कोटा ले जाई जा रही थी। जिसे पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर पकड़ लिया। तस्कर राकेश कुमार निवासी केशवपुरा, थाना महावीर नगर को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही इको वैन भी जब्त कर ली।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
मंडाना थाना एसएचओ ने बताया कि बुधवार को नेशनल हाइवे 52 पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान झालावाड़ की तरफ से आ रही कोटा नंबर की गाड़ी को रूकवाया गया। वैन की तलाशी लेने पर उसमें एक से डेढ़ फीट लंबी चंदन की लकड़ियां मिली।
बता दें कि प्रदेश में डीजीपी के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल आरोपी से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।