---विज्ञापन---

Jodhpur: बालेसर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह- ‘हमारे प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर जाते हैं तो लोग ऑटोग्राफ लेते हैं’

Jodhpur: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को जोधपुर के बालेसर में थे। जहां उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिस शांति और सुरक्षा में हम जी रहे हैं, उसके लिए हमारे वीर सैनिकों ने न जाने कितनी […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 29, 2023 09:54
Share :
Jodhpur, Rajnath Singh Address Rally in Balesar

Jodhpur: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को जोधपुर के बालेसर में थे। जहां उन्होंने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिस शांति और सुरक्षा में हम जी रहे हैं, उसके लिए हमारे वीर सैनिकों ने न जाने कितनी कुर्बानियां दी हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि पहले भारत को कमजोर देश माना जाता था। केंद्र सरकार ने करिश्माई काम किया है।

महिलाओं का सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता 

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सौगंध है मुझे इस मिट्टी की को पीएम मोदी ने साकार करके दिखाया है। आज अर्थव्यवस्था के मामले में भारत दुनिया के पांच देशों में है और जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरे नंबर पर आ जाएगी। केंद्र सरकार के लिए गांव-गरीब और महिलाओं का सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकार ने लोगों को आवास उपलब्ध करवाया है। घर-घर शौचालय बनाए हैं। हर घर नल से जल योजना के तहत सभी घरों में पानी पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में भ्रष्टाचार से मुक्ति मिली है।

---विज्ञापन---

पीएम के विदेश दौरे पर लोग ऑटोग्राफ लेते हैं

राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम विदेश दौरे पर जाते हैं तो लोग ऑटोग्राफ लेते हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हमारे देश के प्रधानमंत्री को बाॅस बोलते हैं। एक देश के पीएम हैं जो हमारे पीएम के पांव छूना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मान-सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई से समझौता नहीं कर सकते, हम जो कहते हैं वो करते हैं।

सीधा लोगों के खाते में पहुंच रहा पैसा

रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार ने जनधन खाता खोला जिससे अब शत-प्रतिशत पैसा सीधा लोगों के खातों तक पहुंच रहा है। भ्रष्टाचार को भाषण से नहीं सिस्टम में बदलाव से ही कम किया जा सकता है। चीन के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल बनाने वाल देश भारत है। पहले तो हर चीज गोले, मिसाइल बाहर से मंगाते थे। अब तोप, गोले, मिसाइल, बारूद भारत में बना रहे हैं। 2047 तक भारत सबसे ज्यादा तोप, गोले निर्यात करने वाला देश बन जाएगा।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 29, 2023 09:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें