---विज्ञापन---

Jodhpur: मुख्य सचिव-डीजीपी ने अधिकारियों की ली बैठक, कानून व्यवस्था के लिए सहयोग से कार्य करने के दिए निर्देश

Jodhpur: मुख्य सचिव उषा शर्मा एवं पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने जोधपुर पुलिस लाईन स्थित सरदार पटेल सभागार में शनिवार शाम जोधपुर संभाग में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बैठक ली। विस्तार से तमाम बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आपराधिक प्रकरणों की क्षेत्रवार समीक्षा बैठक में पिछले 2 […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 16, 2023 10:03
Share :
Jodhpur, Chief secretary- DGP take review meeting

Jodhpur: मुख्य सचिव उषा शर्मा एवं पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने जोधपुर पुलिस लाईन स्थित सरदार पटेल सभागार में शनिवार शाम जोधपुर संभाग में कानून व्यवस्था की स्थिति पर बैठक ली। विस्तार से तमाम बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आपराधिक प्रकरणों की क्षेत्रवार समीक्षा

बैठक में पिछले 2 वर्ष में वर्षवार आपराधिक स्थिति, विशेष अधिनियम, महिला अत्याचार, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण, आरोपियों की गिरफ्तारी, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों, मादक पदार्थों एवं शराब तस्करी में लिप्त अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा की। इसके साथ ही संभाग के विभिन्न जिलों में सम सामयिक हालातों तथा ज्वलन्त समस्याओं पर विस्तार से समीक्षा की। इस दिशा में सख्त कार्यवाही किए जाने तथा लम्बित मामलों के निस्तारण के लिए समयबद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

निर्वाचन के मद्देनज़र बनाएं ठोस कार्ययोजना

मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र संभागी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। निर्वाचन से संबंधित तैयारियों, निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना, प्रस्तावित तैयारियों से संबंधित कार्ययोजना, कानून व्यवस्था की दृष्टि से अन्तर्राज्यीय समन्वय, निगरानी, नाकों के चिह्निकरण, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों व क्षेत्रों के चिह्निकरण एवं बूथों के भौतिक सत्यापन, निर्वाचन के मद्देनज़र सभी प्रकार के जरूरी ऐहतियाती उपायों को अपनाने आदि पर चर्चा की। इसके लिए पृथक-पृथक कार्ययोजना बनाकर समय रहते कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया।

शांति एवं सौहार्द सर्वाेच्च प्राथमिकता

मुख्य सचिव ने मानसून को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबन्धन की तैयारियों के प्रति गंभीर रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सर्वत्र शान्ति, साम्प्रदायिक सौहार्द को सर्वाेच्च प्राथमिकता बताते हुए साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील मुद्दों व इनके समाधान पर चर्चा करते हुए प्रभावी एवं ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आर्म्स एक्ट में अभियोजन स्वीकृति के लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर जोर दिया।

टीम भावना से काम करें

मुख्य सचिव ने पुलिस एवं प्रशासन के संभागी अधिकारियों को संबोधित करते हुए पूर्ण समन्वय के साथ सामूहिक प्रयासों को अपनाते हुए कानून व्यवस्था एवं शान्ति तथा साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने के लिए काम करने के निर्देश दिए। इसके लिए सभी संभव कार्यवाही करें। आगामी समय में धैर्य, सौहार्द, समन्वय एवं संयम के साथ अपने दायित्वों का अच्छी तरह निर्वाह करें। ख़ासकर साम्प्रदायिक मुद्दों पर जीरो टॉलरेंस की अप्रोच से काम करें।

First published on: Jul 16, 2023 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें