Rajasthan Crime News: (लोकेश व्यास, जोधपुर) राजस्थान के जोधपुर में एक सौतेले पिता ने पत्नी से झगड़े के बाद मासूम पर तेजाब फेंक दिया। आरोपी शाहरुख का पत्नी के साथ मामूली विवाद हुआ था। जिसने बेरहमी दिखाते हुए बच्चे को झुलसा दिया। महिला की पहली शादी से उसके दो बच्चे हैं। दो बच्चों के लालन-पालन और एक पिता की तरह प्यार देने का झूठा वायदा कर शाहरुख ने पत्नी से निकाह किया था। लेकिन 3 साल के मासूम बच्चे पर केमिकल डालते हुए सौतेले पिता का दिल जरा सा भी नहीं पसीजा। सौतेले पिता ने दरिंदगी की हदें पार कर दी। तेजाब के कारण मासूम की आंख, सिर सहित शरीर का अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गए हैं।
पत्नी ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आते प्रताप नगर सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। जोधपुर वेस्ट के डीसीपी राजेश कुमार यादव ने बताया कि घटना 20 जून की है। मासूम की मां ने 21 जून को अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। मासूम की मां ने रिपोर्ट में बताया कि 5 महीने पहले ही उसकी दूसरी शादी हुई थी। कुछ दिन बाद ही उसके पति के साथ विवाद रहने लग गया। उसकी पहली शादी से दो बच्चे हैं।
महिला को कमरे में किया बंद, पड़ोसियों ने बचाया
इस बात को बताने के बाद भी पति शाहरुख ने पहले तो आपत्ति नहीं जताई और दोनों बच्चों को पिता की तरफ प्यार देने का वायदा करते हुए एग्रीमेंट बनवा लिया था। घर में बर्तन धोने को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था और उसके बाद मेरे पति ने पत्थर चिपकाने वाली ग्लू केमिकल (तेजाब) बच्चे पर फेंक दी। जिससे बच्चे का मुंह और हाथ झुलस गया है। उसके बाद बच्चे को अस्पताल भी नहीं लेकर जाने दिया। मेरी सास और पति ने कमरे में बंद कर दिया और 2 घंटे बाद चिल्लाने पर जब पड़ोसियों ने आकर कमरे का दरवाजा खोला तो वह अपने बच्चों को लेकर मायके चली आई। उसके बाद अस्पताल ले जाकर बच्चे का इलाज करवाया। महिला ने बताया कि शादी में पिता ने खूबदहेज दिया था। शादी के 2 महीने बाद ही दोनों बच्चों को लेकर शाहरुख उससे झगड़ा करने लगा।
20 जून को शाहरुख गुस्से में घर में आया और गालीगलौज करते हुए कहा कि आज पूरा खेल ही खत्म कर दूंगा। तुझे और दोनों बच्चों को ठिकाने लगा दूंगा। महिला के साथ आरोपी ने मारपीट की और उसके बाद बेटे को भी मारना शुरू कर दिया। इसी बीच महिला की सास भी आ गई। उसने मुझे पकड़ लिया और पति ने जेब से केमिकल निकाला और मुझ पर डालने लगा। महिला किसी तरह बच गई, लेकिन आरोपी ने बच्चे पर केमिकल फेंक दिया और मौके से भाग गया। केमिकल से बच्चे की आंख और सिर झुलस गया है। बच्चे का इलाज जारी है।