---विज्ञापन---

राजस्थान

झालावाड़ में आसमानी आफत से टापू बना गांव, नदी के बीच से गर्भवती समेत 5 का रेस्क्यू

Jhalawar flood rescue: राजस्थान के झालावाड़ में भारी बारिश के कारण आहू नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान वहां मौजूद एक गांव टापू में तब्दील हो गया। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने गर्भवती महिला समेत 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Author Written By: kj.srivatsan Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 2, 2025 13:49
Jhalawar flood rescue
झालावाड़ में बचाए गए लोग (Pic Credit-News24)

Rajasthan News: राजस्थान में मौसमी आफत इन दिनों जमकर कहर ढहा रही है। प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इस बीच सीमावर्ती जिले में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर गर्भवती महिला समेत पांच ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। झालावाड़ में भारी बारिश के कारण आहू नदी उफान पर है। ऐसे में एसडीआरएफ के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

कट गया था संपर्क

एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि भारी बारिश के कारण आहू नदी उफान पर है ऐसे में गागरोन गांव टापू में तब्दील हो गया है। गांव के सभी रास्ते बंद हो चुके थे। सूचना मिली कि एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही है। गांव बाहरी दुनिया से पूरी तरह कट गया है। इसके बाद एसडीआरएफ के कंट्रोल रूम ने जयपुर ने तुरंत कार्रवाई की।

---विज्ञापन---

ऐसे किया रेस्क्यू

इसके बाद रेस्क्यू टीम प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार के नेतृत्व में 10 सदस्यीय बचाव दल सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर बचावस्थल पर पहुंचा। निरीक्षण के दौरान सामने आया कि आहू नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर पर है। गांव में मोटरबोट के जरिए ही पहुंचा जा सकता है। इसके बाद टीम को गर्भवती महिला समेत सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए गए। इसके बाद टीम ने मोटरबोट नाव के जरिए सभी लोगों को गांव से सुरक्षित बाहर निकाला।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan: गुर्जर आरक्षण पर सरकार की बड़ी पहल, MBC की बाकी जातियां विरोध में उतरीं

---विज्ञापन---

इन लोगों की बचाई जान

बचाए गए लोगों में श्रीमती सलोनी कंवर (गर्भवती) पत्नी कुलदीप सिंह उम्र 30 साल, कुलदीप सिंह पुत्र विजय बहादुर उम्र 35 साल, हेमराज सिंह पुत्र भंवर सिंह उम्र 30 साल, आशा कंवर पत्नी विजय बहादुर सिंह उम्र 70 साल और प्रियांश सिंह पुत्र कुलदीप सिंह उम्र 3 साल को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बचाए गए सभी लोग गांव गागरोन थाना मंडावर झालावाड़ के बताए जा रहे हैं।

बारिश का ऑरेंज अलर्ट

बता दें कि राजस्थान में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। इससे कई नदियां उफान पर हैं। बुधवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश में बूंदी, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, उदयपुर और राजसमंद में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ेंः राजस्थान SI भर्ती घोटाला: सरकार ने कोर्ट में साफ कहा- रद्द नहीं होगी भर्ती, 7 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

First published on: Jul 02, 2025 01:15 PM

संबंधित खबरें