---विज्ञापन---

Rajasthan Hindi News: विधायक बलजीत यादव 200 विधासभाओं में लगाएंगे दौड़, आज पोकरण से करेंगे शुरूआत

Rajasthan Hindi News: बहरोड़ विधायक बलजीत यादव एक बार फिर चर्चा में है। पिछले दिनों उन्होंने जयपुर के एक पार्क में सुबह से लेकर शाम तक दौड़ लगाई थी। ये उनके विरोध का एक अनोखा तरीका है जो चर्चा का विषय बना हुआ है। गुरुवार को एक बार फिर वे इसकी शुरूआत जैसलमेर के पोकरण से […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 16, 2023 12:50
Share :
MLA Baljeet yadav Running Today In Pokran

Rajasthan Hindi News: बहरोड़ विधायक बलजीत यादव एक बार फिर चर्चा में है। पिछले दिनों उन्होंने जयपुर के एक पार्क में सुबह से लेकर शाम तक दौड़ लगाई थी। ये उनके विरोध का एक अनोखा तरीका है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

गुरुवार को एक बार फिर वे इसकी शुरूआत जैसलमेर के पोकरण से करेंगे। लेकिन इस बार जगह बदल गई है। 14 फरवरी को उन्होंने बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए विधानसभा में कहा था कि वे काले कपड़े पहनकर राज्य की सभी 200 विधानसभाओं सीटों पर 16 फरवरी से दौड़ लगाना शुरू करेंगे।

---विज्ञापन---

कमीशन का चल रहा खेल

प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन देने वाले बहरोड़ विधायक ने कहा कि वे सरकार की नीतियों से खफा है। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा उनसे किए गए वादों को पूरा नहीं किया जा रहा। विधायक ने कहा कि जहां सड़कें टूटी हुई हैं और बननी चाहिए। वहां बनाई नहीं जा रही और जहां अच्छी सड़कें है, वहां हल्की फुल्की बनाकर पैसा उठाया जा रहा है। यह सब कमीशन के लिए खेला होता है और खेला चल रहा है।

और पढ़िए –Rajasthan Politics: पायलट बोले- विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने वाले नेताओं पर अब तक क्यों नहीं हुई कार्रवाई?

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Jaipur News: चुनावी साल में गहलोत सरकार का किसानों को ऋण माफी का तोहफा, जानें अंदर की बात

ये है प्रमुख मांगें

राजस्थान सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 90 से 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाए। 5 लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीनों में नियुक्तियां दी जाए। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण पर लगी रोक हटा कर स्थानान्तरण किए जाएं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाएं जाएं। किसानों की सम्पूर्ण फसल को सरकार उचित मूल्य पर खरीदे करे। नरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर समय पर भुगतान कराया जाए। सेना में पूर्व की भांति केन्द्र सरकार द्वारा स्थायी रूप से भर्ती की जाए।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 16, 2023 08:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें