Rajasthan Hindi News: बहरोड़ विधायक बलजीत यादव एक बार फिर चर्चा में है। पिछले दिनों उन्होंने जयपुर के एक पार्क में सुबह से लेकर शाम तक दौड़ लगाई थी। ये उनके विरोध का एक अनोखा तरीका है जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
गुरुवार को एक बार फिर वे इसकी शुरूआत जैसलमेर के पोकरण से करेंगे। लेकिन इस बार जगह बदल गई है। 14 फरवरी को उन्होंने बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए विधानसभा में कहा था कि वे काले कपड़े पहनकर राज्य की सभी 200 विधानसभाओं सीटों पर 16 फरवरी से दौड़ लगाना शुरू करेंगे।
कमीशन का चल रहा खेल
प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन देने वाले बहरोड़ विधायक ने कहा कि वे सरकार की नीतियों से खफा है। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा उनसे किए गए वादों को पूरा नहीं किया जा रहा। विधायक ने कहा कि जहां सड़कें टूटी हुई हैं और बननी चाहिए। वहां बनाई नहीं जा रही और जहां अच्छी सड़कें है, वहां हल्की फुल्की बनाकर पैसा उठाया जा रहा है। यह सब कमीशन के लिए खेला होता है और खेला चल रहा है।
किसान मज़दूर व युवाओ की विभिन्न माँगो को लेकर काले कपड़े पहन 16 फ़रवरी को जैसलमेर से शुरुआत कर 200 विधानसभा मुख्यालय पे लगाऊँगा दौड़।आशा है सरकार चेतेगी। pic.twitter.com/xus4NNS2Sn
— Baljeet Yadav (@BaljeetBehror) February 14, 2023
और पढ़िए –Jaipur News: चुनावी साल में गहलोत सरकार का किसानों को ऋण माफी का तोहफा, जानें अंदर की बात
ये है प्रमुख मांगें
राजस्थान सरकार की नौकरियों में राज्य के युवाओं को 90 से 100 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाए। 5 लाख पदों पर शीघ्र भर्ती निकालकर 6 महीनों में नियुक्तियां दी जाए। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण पर लगी रोक हटा कर स्थानान्तरण किए जाएं। भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाएं जाएं। किसानों की सम्पूर्ण फसल को सरकार उचित मूल्य पर खरीदे करे। नरेगा मजदूरों की मजदूरी बढ़ाकर समय पर भुगतान कराया जाए। सेना में पूर्व की भांति केन्द्र सरकार द्वारा स्थायी रूप से भर्ती की जाए।