---विज्ञापन---

Jaisalmer: पोकरण में बच्चों को ले जा रही स्कूल बस पलटी, हादसे में 37 बच्चे घायल, बस कंडक्टर की मौत

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जैसलमेर के पोकरण कस्बे में बुधवार को बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस पलट गई। हादसे में बस के कंडक्टर विक्रम सिंह और एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं 37 बच्चे घायल हो गए। 12 को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार पोकरण […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 12, 2023 13:39
Share :
Jaisalmer, School Bus overturned in Jaisalmer

जोधपुर से लोकेश व्यास की रिपोर्टः जैसलमेर के पोकरण कस्बे में बुधवार को बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस पलट गई। हादसे में बस के कंडक्टर विक्रम सिंह और एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं 37 बच्चे घायल हो गए। 12 को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार पोकरण के भेसड़ा गांव में ज्ञानदीप प्राथमिक स्कूल के नाम से एक स्कूल है। स्कूल बस सुबह करीब 8 बजे बच्चों को उनके घर से स्कूल लेकर आ रही थी। स्कूल से करीब दो किमी. पहले बस सड़क से उतर गई। सड़क किनारे गीली मिट्टी होने से बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बस को सीधा कर घायल बच्चों को हाॅस्पिटल पहुंचाया। हादसे में 37 बच्चे घायल हो गए। जिसमें से 12 बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया।

पोकरण हाॅस्पिटल में इन बच्चों का चल रहा इलाज

हादसे में ड्राइवर जीवराज सिंह, चंचल (6), मनीषा (4), जीवराज (10), पूनम (8), देवीसिंह (8), मांगू सिंह (6), मोती सिंह (8), स्वरूप कंवर (10), धन सिंह (11), दिलीप सिंह (11), जितु कंवर (6), आवड़ सिंह (7), खेत सिंह (9), सोना (9), प्रेम सिंह (6), जसु कंवर (8), जितेंद्र सिंह (6), गुलाब सिंह (10), रावल सिंह (5), वसुंधरा (10), लीला (7), विरेंद्र सिंह (7), जितु सिंह (7), किरण कंवर (8), भोम सिंह (9) घायल हुए है।

इन बच्चों का जोधपुर में चल रहा इलाज

वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चों को जोधपुर के एमडीएम हाॅस्पिटल में रेफर किया गया। हादसे में गंभीर घायल बच्चों में पृथ्वी सिंह (4),विमला(10),अंजू कवंर (4), जस्सू पुत्र बाबू सिंह (10), वर्षा कंवर (12), जमना कंवर (11), आमु सिंह (11), जस्स कंवर (11), हंसू कंवर (4), लक्ष्यराज (4), हैप्पी (12) है।

जिला कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

हादसे की सूचना मिलने पर जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता जोधपुर के एमडीएम अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कुल 12 घायल बच्चों को जोधपुर रैफर किया गया है। जिसमें एक शिक्षक भी शामिल है जिसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

First published on: Jul 12, 2023 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें