---विज्ञापन---

Jaipur News: झोटवाड़ा में निर्माणाधीन तीन मंजिला दूकान की छत गिरी, 9 मजदूर दबे

Jaipur News: जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में शनिवार शाम को निर्माणाधीन दूकान की छत गिर गई। जिससे वहां काम कर रहे 9 मजदूर मलबे में दब गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी मलबे में दबे सभी 9 मजदूरों […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Mar 18, 2023 18:43
Share :
Building Collasped In Jaipur

Jaipur News: जयपुर के झोटवाड़ा क्षेत्र में शनिवार शाम को निर्माणाधीन दूकान की छत गिर गई। जिससे वहां काम कर रहे 9 मजदूर मलबे में दब गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

मलबे में दबे सभी 9 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है। जिसमें से 6 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। मौके पर मौजूद झोटवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि निवारू रोड़ पर तीन मंजिला दुकान पर छत डालने का काम चल रहा था। छत डालने के दौरान वह भरभराकर गिर गई। जिससे कार्य कर रहे मजदूर उसमें दब गए। दुकान में बेसमेंट भी था। प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

---विज्ञापन---

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सिविल डिफेंस की टीम की ओर से वहां रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। जिसमें अभी तक 6 लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। वहीं अभी भी मलबे में तलाश जारी है। इस दौरान हादसे के बाद आसपास बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने भी लोगों को तलाशने में मदद की।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Mar 18, 2023 06:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें