Jaipur horrific accident: राजस्थान के जयपुर में स्कूली बच्चों से भरी वैन मानसरोवर इलाके में भयंकर हादसे का शिकार हो गई. हादसे में करीब 10 से 12 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. दिल दहला देने वाले हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार एसयूवी की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है. यह सीसीटीवी फुटेज जयपुर के मानसरोवर इलाके का है. देखिए… कैसे तेज रफ्तार एसयूवी सड़क पर बेकाबू होकर आती है और स्कूली बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार देती है. टक्कर इतनी तेज थी कि वैन सड़क पर घिसटती चली गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
स्थानीय लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला
हादसा होते ही स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालने में मदद की. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. हादसे में करीब 10 से 12 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं. सभी घायलों को मानसरोवर स्थित धनवंतरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक चार बच्चों की हालत गंभीर है, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है. “कुछ बच्चों को सिर और अंदरूनी चोटें आई हैं, चार बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है, लगातार निगरानी की जा रही है.” इस हादसे में स्कूल वैन का ड्राइवर भी घायल हुआ है.
स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे बच्चे
बताया जा रहा है कि सभी बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. पुलिस ने मौके से एसयूवी को जब्त कर लिया है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एसयूवी तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया.ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. जयपुर में तेज रफ्तार लगातार मासूमों की जान पर भारी पड़ रही है. यह हादसा एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि रिहायशी इलाकों और स्कूल रूट पर तेज रफ्तार वाहनों पर सख्ती कब होगी. फिलहाल घायल बच्चों का इलाज जारी है.










