---विज्ञापन---

राजस्थान

Jaipur: सीएम गहलोत उम्र में मुझसे बड़े हैं, सचिन पायलट बोले- ‘हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे’

Jaipur: दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की अहम बैठक के बाद अब कांग्रेस में ऑल इज वेल है। शनिवार को पीटीआई में दिए इंटरव्यू में सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझसे कहा कि भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो। जो समय निकल गया है, वो आने वाला नहीं है। खड़गे जी ने जो कहा […]

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Jul 9, 2023 12:26
Jaipur, Sachin Pilot and CM Ashok Gehlot

Jaipur: दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस की अहम बैठक के बाद अब कांग्रेस में ऑल इज वेल है। शनिवार को पीटीआई में दिए इंटरव्यू में सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझसे कहा कि भूलो, माफ करो और आगे बढ़ो। जो समय निकल गया है, वो आने वाला नहीं है। खड़गे जी ने जो कहा उस पर विश्वास करता हूं।

सीएम गहलोत से मतभेदों के सवाल पर पायलट ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत उम्र में मुझसे बड़े हैं। उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत के कंधों पर जिम्मेदारी है कि वह सबको साथ लेकर चले और आज वह सीएम हैं तो वह यह कोशिश कर रहे हैं कि सबको साथ लेकर चलें।

---विज्ञापन---

मेरा दिल राजस्थान में ही बसता है

पायलट ने आगे कहा कि दशकों से कांग्रेस की परंपरा रही है कि चुनाव से पहले पार्टी चेहरा घोषित नहीं करती। उन्होंने आगे कहा कि जब 2018 में मैं अध्यक्ष था तो हम सब मिलकर चुनाव लड़े। बाद में पार्टी ने जेा फैसला लिया, वो सबके सामने है। हम सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हमें चुनाव जीतना है। पायलट ने आगे कहा कि मेरा दिल राजस्थान में ही बसता है और ऐसे में वह प्रदेश में ही भूमिका चाहते हैं। मुझे यहां के कार्यकर्ताओं, मिट्टी और मतदाताओं का आशीर्वाद मिला है। मेरी सबसे बड़ी पूंजी वो है। मैं चाहता हूं कि मेरा जो भी योगदान हो सके, मैं करूं। हम दोबारा सरकार बनाएं।

लोग समझ गए हैं, उनके लिए कौन हितकारी है

सचिन पायलट ने कहा कि मुझे राजनीति में 20-25 साल हो गए। मुझे किसी ने कुछ भी कहा हो लेकिन जो मैंने अपने माता-पिता से सीखा है। मैंने किसी के खिलाफ किसी ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं किया, जो मैं खुद के लिए नहीं सुनना चाहता। उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा बेबाकी से बोलता हूं लेकिन ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता, जिसका बाद में अफसोस हो।

---विज्ञापन---

पायलट ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने हिमाचल और कर्नाटक के चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर लड़े क्या परिणाम आए? लोगों ने सब देख लिया, परख लिया, लोग अब समझ गए हैं। उनके लिए कौन हितकारी है और कौन धर्म की राजनीति करते हैं और विवादित बयान देते हैं।

First published on: Jul 09, 2023 12:26 PM

संबंधित खबरें