---विज्ञापन---

राजस्थान

Jaipur: तीन देशों की अध्ययन यात्रा पर जाएंगे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, 66 वीं सीपीए कॉन्‍फ्रेंस में लेंगे हिस्सा

Jaipur: राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी तीन देशों यूके, स्‍कॉटलैण्‍ड और आयरलैण्‍ड में अध्‍ययन यात्रा पर जायेंगे। डॉ. जोशी 22 जून से 3 जुलाई तक कॉमनवेल्‍थ पार्लियामेन्‍ट्री एसोसिएशन की ओर से इन तीन देशों में अध्‍ययन यात्रा पर रहेंगे। घाना में आयोजित होने वाली 66 वीं कॉमनवेल्‍थ पार्लियामेन्‍ट्री कॉन्‍फ्रेन्‍स से पहले इस अध्‍ययन यात्रा का […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Jun 21, 2023 15:18
Jaipur, Assembly Speaker CP Joshi

Jaipur: राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी तीन देशों यूके, स्‍कॉटलैण्‍ड और आयरलैण्‍ड में अध्‍ययन यात्रा पर जायेंगे। डॉ. जोशी 22 जून से 3 जुलाई तक कॉमनवेल्‍थ पार्लियामेन्‍ट्री एसोसिएशन की ओर से इन तीन देशों में अध्‍ययन यात्रा पर रहेंगे। घाना में आयोजित होने वाली 66 वीं कॉमनवेल्‍थ पार्लियामेन्‍ट्री कॉन्‍फ्रेन्‍स से पहले इस अध्‍ययन यात्रा का आयोजन (सीपीए) द्वारा किया जा रहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा भी इस अध्‍ययन यात्रा में डॉ. जोशी के साथ रहेंगे।

प्रवासी राजस्थानियों के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

अध्‍ययन यात्रा के दौरान विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी इन तीनों देशों के संसद के सदस्‍यों व अधिकारियों के साथ संसदीय और विधानमण्‍डलों की कार्यप्रणाली के संबंध में आयोजित होने वाली विभिन्‍न बैठकों में भाग लेंगे। साथ ही डॉ. जोशी प्रवासी राजस्‍थानियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। डॉ. जोशी विभिन्‍न देशों के हाईकमीशन एवं एम्‍बेसी के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

---विज्ञापन---

3 जुलाई को दिल्ली लौटेंगे

विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी 21 जून को जयपुर से रवाना होकर 22 जून को दिल्‍ली से लंदन के लिए प्रस्‍थान करेंगे। जहां वे 25 जून तक रहेंगे। डॉ. जोशी 26 जून से 28 जून तक एडिनबर्ग में और 29 जून से 1 जुलाई तक डबलिन में रहेंगे। विधान सभा अध्‍यक्ष का 3 जुलाई को वापिस दिल्‍ली आने का कार्यक्रम है।

---विज्ञापन---
First published on: Jun 21, 2023 03:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.