Road Accident in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र के देवीगढ़ सरहद में बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रक और इनोवा की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद इनोवा में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी। कार में सवार युवक जिंदा ही जल गया। हादसे के बाद जानकारी मिली है कि युवक अपनी पत्नी को छोड़कर अपने घर जा रहा था। घटना जोधपुर के शेरगढ़ स्थित मेगा हाइवे पर गुरुवार रात 8 बजे की है।
जानकारी के अनुसार सोइनतारा निवासी हड़मत सिंह (24) गुरुवार की शाम कोड़ियासर फतेहगढ़ के पीहर में अपनी पत्नी को छोड़ने गया था। वह अपनी पत्नी पीहर को छोड़ने के बाद अपने गांव आ रहा था, तभी रात करीब 8 बजे सोइंट्रा के पास मोती जी की प्याऊ के पास खाद्य तेल से भरे टैंकर ने इनोवा को टक्कर मार दी।
बता दें टक्कर इतनी जोरदार थी कि हदमत सिंह की कार उछलकर सड़क के किनारे जा गिरी। कार के गिरते ही उसमें आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि हड़मत सिंह को कार से निकलने का मौका ही नहीं मिला और वह उसमें फंस गया। इस हादसे में बुरी तरह झुलस कर उसकी मौत हो गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लपटें देख कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। एक घंटे की मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक हदमत सिंह पूरी तरह जल चुका था। इस हादसे में सिर्फ उनका कंकाल बच गया।
पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद कार के इंजन में आग लग गई। हादसे के बाद सोइंटारा के सरपंच गोविंद सिंह ने पानी का टैंकर भेजा और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रात करीब नौ बजे टैंकर से पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।