---विज्ञापन---

Rajasthan: नो एंट्री में जाने से रोका तो पुलिसकर्मी पर चढ़ा दिया ट्रक, मौके पर हुई मौत

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में बड़ा मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी पर तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल को ट्रक चालक ने कुचल दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jan 21, 2025 16:34
Share :
Prasadi Lal Meena

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक ट्रक चालक ने ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल पर ट्रक चढ़ा दिया। पुलिसकर्मी प्रसादी लाल मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। लालसोट थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। दरअसल लालसोट शहर में दिन के समय भारी वाहनों की एंट्री पर बैन है। यातायात पुलिस ने डीडवाना के समीप 22 मील पर नो एंट्री पॉइंट बना रखा है। यहां पर यातायात पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। मंगलवार को इस पॉइंट पर हेड कॉन्स्टेबल प्रसादी लाल की तैनाती थी। इसी दौरान एक ट्रक दौसा की तरफ से आया।

ये भी पढ़ें: आसाराम 11 साल बाद आएगा जेल से बाहर; जोधपुर में नाबालिग से रेप केस में हाईकोर्ट से मिली राहत

---विज्ञापन---

प्रसादी लाल मीणा ने नो एंट्री के नियमों का हवाला देकर ट्रक को रुकवाने की कोशिश की
तो चालक ने हेड कॉन्स्टेबल को ही कुचल दिया। लालसोट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। प्रसादी लाल सुबह 8 बजे ड्यूटी पर पहुंचे थे। घटना सुबह लगभग पौने 11 बजे की है। पुलिस ने ट्रक को मौके से जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।

दिल्ली में भी सामने आया था मामला

पिछले साल सितंबर में राजधानी दिल्ली में भी ऐसा मामला सामने आया था। शराब तस्कर ने गाड़ी रोकने की कोशिश कर रहे दिल्ली पुलिस के सिपाही को कुचल दिया था। 30 साल के कॉन्स्टेबल संदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। आरोपी हरियाणा से अवैध शराब लेकर दिल्ली आया था। बाहरी जिले के नांगलोई थाना इलाके में संदीप की ड्यूटी थी। संदीप ने रात ढाई बजे बहादुरगढ़ साइड से आ रही एक गाड़ी को तलाशी के लिए रुकने का इशारा किया था, लेकिन आरोपी ने कार नहीं रोकी। इस दौरान संदीप उसकी चपेट में आ गया था, जिसको कुचलने के बाद तस्कर फरार हो गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: स्नैक्स देकर मामा ने बहलाया, फिर 3 साल की बच्ची से किया रेप, राजस्थान में झकझोर देने वाली वारदात

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jan 21, 2025 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें