---विज्ञापन---

Gujarat Elections 2022: सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल को बताया हवा-हवाई, बोले- अब उनकी पोल खुल रही है

जयपुर: गुजरात चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने ‘गुजरात मॉडल’ को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल को हवा-हवाई बताया है। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल से गुजरात के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर जा रहे हैं। सीएम गहलोत कल शनिवार को सुबह 10 बजे जयपुर से […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 4, 2022 19:18
Share :
CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

जयपुर: गुजरात चुनाव से पहले सीएम गहलोत ने ‘गुजरात मॉडल’ को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल को हवा-हवाई बताया है। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल से गुजरात के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर जा रहे हैं। सीएम गहलोत कल शनिवार को सुबह 10 बजे जयपुर से अहमदाबाद के लिए रवाना होगें। सीएम यहां तीन दिन में 10 जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे।

सीएम गहलोत ने शुक्रवार को निशाना साधते हुए कहा है कि, “राजस्थान में सरकार जो फैसले कर रही है इस बार एक के बाद एक वो सबके ज़ेहन में हैं और मैं दावा कर सकता हूं कि देश के कई राज्यों में ऐसे फैसले नहीं हुए हैं क्योंकि मैं देखता हूं, गुजरात में तो मैं काम कर रहा हूं वहां भी देखता हूं, वहां तो कुछ भी नहीं हुआ,वहां के हालात बड़े गंभीर हैं।”

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे कहा कि, “जो मोदी जी के वक्त में गुजरात मॉडल था, वो मॉडल कुछ नहीं था, खाली हवा-हवाई थी वहां पर और उनका काम चल गया, तो अब स्थिति जो बन रही है, अब उनकी पोल खुल रही है।”

उल्लेखनीय है कि गुजरात चुनाव में प्रचार का दारोमदार सीएम गहलोत के कंधों पर ही है। सीएम गहलोत कहने पर ही कांग्रेस आलाकमान ने रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनाया है। गहलोत कैबिनेट के आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों को गुजरात चुनाव में प्रचार का जिम्मा दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 04, 2022 07:18 PM
संबंधित खबरें