Dungarpur: चौरासी से बीटीपी विधायक राजकुमार रोत की बहन संगीता ने अपने ही पति के खिलाफ डूंगरपुर के कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में उन्होंने अपने ही पति पर कई संगीन आरोप लगाए है। कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि मामले में विधायक की बहन की ओर से परिवाद दर्ज कराया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोतवाली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
संगीता ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 15 जून की रात उनके पति जगदीशचंद्र परमार उनके घर आए। और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। घर के दरवाजे पर दो डंडे और बंदूक से कई बार वार किए। घर के बाहर खड़ी कार को कई बार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के वक्त वह और उनकी 2 बेटियां घर पर ही थी।
केयर टेकर के साथ बनाए अवैध संबंध
संगीता ने बताया कि उनकी जगदीशचंद्र के साथ 2012 में शादी हुई थी। इसके बाद बेटा नहीं होने की वजह से दूसरी शादी करने की बात से दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए। उसने बेटियों को संभालने के लिए एक केयर टेकर रखा है। उसके पति ने केयर टेकर के साथ भी कई बार संबंध बनाए है। इतना ही नहीं उसका कई बार अबाॅर्शन भी करवाया है। इस कारण उसने अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
विधायक बोले- पारिवारिक विवाद चल रहा है
वहीं इस मामले में कोतवाली थानाधिकारी ने बताया कि मामले में संगीता की ओर उसके पति के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। परिवाद की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। विधायक राजकुमार रोत ने बताया कि दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। बता दें कि बीटीपी विधायक राजकुमार रोत ने जुलाई 2020 में सरकार पर आए संकट के समय सीएम अशोक गहलोत का साथ दिया था।