---विज्ञापन---

राजस्थान

Dacoit Keshav Gurjar: डकैत केशव गुर्जर पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल, 10 साल से चल रहा था फरार, जानें…

Dacoit Keshav Gurjar: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस और डकैत केशव गुर्जर के बीच रविवाद देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार डकैत को गोली लगी है। वहीं, उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। उधर, पुलिस घायल डकैत को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां उसका इलाज चल रहा है। और पढ़िए –MP […]

Author Published By : Rakesh Choudhary Updated: Feb 16, 2024 18:56
Docait Keshav Gurjar, Shoot leg in Dholpur
Docait Keshav Gurjar, Shoot leg in Dholpur

Dacoit Keshav Gurjar: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस और डकैत केशव गुर्जर के बीच रविवाद देर रात मुठभेड़ हुई। पुलिस के अनुसार डकैत को गोली लगी है। वहीं, उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। उधर, पुलिस
घायल डकैत को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जहां उसका इलाज चल रहा है।

और पढ़िए –MP Khelo India Youth Games: मध्य प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत, खास होगा आयोजन

---विज्ञापन---

एसपी ने स्वंय किया टीम का नेतृत्व

धौलपुर एसपी के अनुसार बीती रात उन्हें 15 लाख के इनामी बदमाश केशव के जंगल में छुपे (Dacoit Keshav Gurjar) होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद एसपी स्वंय पूरी टीम के साथ जंगल में पहुंचे। यहां पुलिस को देखकर केशव और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में केशव के पैरों में गोली लगी।

पुलिस के अनुसार एसपी स्वंय इस टीम का नेतृत्व कर जंगलों में डकैतों पर कार्यवाही कर रहे हैं। इस ऑपरेशन में कई थानों की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स शामिल रही। डकैत केशव पर मुरैना और धौलपुर पुलिस ने इनाम घोषित कर रखा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Nirmal Choudhary: थप्पड़ कांड के बाद सरकार ने जारी किया ये आदेश, जानें इस पर क्या बोले छात्रसंघ अध्यक्ष और नेता

10 साल से चल रहा है फरार

धौलपुर के कुदिन्ना गांव के रहने वाले केशव पर 40 से अधिक मामले दर्ज है और वह (Dacoit Keshav Gurjar) 10 साल से फरार चल रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसका कोई परिवार नहीं है। क्योंकि उसने शादी नहीं की। बता दें कि केशव की गैंग राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में वारदातें करती है। लेकिन गैंग का मूवमेंट राजस्थान में अधिक रहता है।

केशव डकैती की परंपरा बदलने के लिए जाना जाता है। पुलिस के अनुसार है तो वह डकैत लेकिन उसके काम करने का तरीका बिल्कुल गैंगस्टर की तरह है। जब से धौलपुर में एसपी धर्मेन्द्र सिंह की नियुक्ति हुई है उसके बाद से अब तक 5 बार मुठभेड़ हो चुकी है।

और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

(Ultram)

First published on: Jan 30, 2023 02:29 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.