---विज्ञापन---

“दारुड़ी को दो बार सीएम बनाया…”, सरदारशहर में प्रचार के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान

Sardarshahar By Election: 2023 के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को सेमीफइनल के रूप में देखा जा रहा है। इस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस-भाजपा को टक्कर देने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) भी मुकाबले में उतरी हुई है। पार्टी ने […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Nov 27, 2022 16:29
Share :
Sardarshahar By Election
सरदारशहर में प्रचार के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल

Sardarshahar By Election: 2023 के अंत में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को सेमीफइनल के रूप में देखा जा रहा है। इस विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस-भाजपा को टक्कर देने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) भी मुकाबले में उतरी हुई है। पार्टी ने यहां से लालचंद मूंड को प्रत्याशी बनाया है। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सीएम राजे और वर्तमान सीएम गहलोत को लेकर विवादित बयान दिया है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरदारशहर में एक सभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बारे में विवादित बयान दे दिया। बेनीवाल आरएलपी प्रत्याशी के समर्थन में गांव में सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बारे में कहा कि, “वह तो दारूडी (शराबी) हैं, जिसे आप लोगों ने दो बार मुख्यमंत्री बनाया दिया। वो दारू पीकर पड़ (गिर) जाती हैं। उससे चला भी नहीं जाता था। उसे आपने मुख्यमंत्री रख दिया।”

---विज्ञापन---

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मिमिक्री करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा, ‘गहलोत को बोलना ही नहीं आता है। उन्होंने सभा में मौजूद समर्थकों से पूछा कि क्या उन्हें गहलोत का भाषण समझ में भी आता है?’

आगे उन्होंने कहा कि, ‘मैं पहले विधानसभा में आगे ही बैठता था और आगे बैठकर गहलोत का भाषण सुन रहा था। मुझे समझ में नहीं आया, तब मैंने कहा साहब आप बोल क्या रहे हो, मुझे समझ नहीं आ रहा है। गहलोत ने मुझे कहा कि आप मेरा मजाक उड़ा रहे हो, तो मैंने कहा मुझे तो बिल्कुल भी समझ में नहीं आ रहा है। तो गहलोत ने मुझे बोला कि आप मुझे जानबूझ कर ऐसी बात कह रहे हो। इसपर मैंने कहा कि आप ढंग से पढ़ो, तो समझ में आएगा।

---विज्ञापन---

इसके बाद सबने कहा कि यहां ऐसे ही चलता है। तो मैंने पूछा- तो समझते क्या हैं? सबने बोला कुछ समझ नहीं आता। इसपर मैंने कहा कि तभी तो वो फिर से मुख्यमंत्री बन जाता है।

बता दें कि राजस्थान के चूरू जिले की सरदारशहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा का निधन होने पर उपचुनाव कराया जा रहा है। चूरू लोकसभा में आने वाली यह विधानसभा सीट शेखावटी इलाके में पड़ती है। इस सीट पर होने वाला उपचुनाव राजस्थान की राजनीति में काफी दिलचस्प होने वाला है। क्योंकि अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने हैं और बीजेपी-कांग्रेस के लिए यह सीट ऐसे समय में काफी महत्वपूर्वण मानी जा रही है। इस विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा और इसके नतीजा 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

HISTORY

Written By

Nirmal Pareek

First published on: Nov 27, 2022 04:29 PM
संबंधित खबरें