Constable Rapes Woman: राजस्थान के दौसा में एक पुलिस कांस्टेबल ने 30 साल की महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची भीड़ ने कांस्टेबल की बाधंकर पिटाई की। घटना मंगलवार शाम को बसवा थाना क्षेत्र के बांदीकुई में हुई
उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की लापरवाही से आरोपी कांस्टेबल फरार हो गया। लापरवाही के आरोप में बसवा पुलिस स्टेशन के SHO रामनिवासी मीना को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि घटनास्थल पर सीनियर अधिकारी के जाने के बाद मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी कांस्टेबल फरार हो गया।
एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान 30 साल के महेश गुर्जर के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार की रात जब महिला अकेली थी तो गुर्जर उसके घर में जबरदस्ती घुस गया और उसके साथ बलात्कार किया। घटना के दौरान महिला का पति और सास एक रिश्तेदार के घर किसी समारोह में गए थे।
ये भी पढ़ें: कोटा में कैसे रुकेंगी सुसाइड? सीएम गहलोत ने मीटिंग के बाद लिया ये फैसला
महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
बांदीकुई सर्कल अधिकारी ईश्वर सिंह ने कहा कि जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी महेश गुर्जर ने खुद को पुलिस में होने का धौंस दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं, महिला की चीख सुनकर उसके पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और महेश गुर्जर को पकड़ लिया। भीड़ ने आरोपी को खाट से बांध दिया और उसकी पिटाई की।
घटना की सूचना मिलने के बाद बसवा थाने से एक टीम मौके पर पहुंची और गुर्जर को मेडिकल जांच के लिए ले गई। सर्कल अधिकारी ईश्वर सिंह ने कहा कि बाद में बसवा पुलिस स्टेशन के SHO ने आरोपी को वहां से जाने दिया। घटना के एक दिन बाद यानी बुधवार सुबह महिला का पति और सास उसे लेकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: अलवर में Mob Lynching: लकड़ी काटने गए तीन युवकों को भीड़ ने जमकर पीटा, एक की मौत
दौसा एसपी ने एसएचओ को लापरवाही के आरोप में किया सस्पेंड
सर्कल अधिकारी ने कहा कि बसवा थाने के प्रभारी रामनिवास मीना ने अपने सीनियर अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित नहीं किया था। उन्होंने कहा कि घटना का संज्ञान लेते हुए और मीना को लापरवाही और प्रोटोकॉल के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए दौसा एसपी वंदिता राणा ने गुरुवार को उन्हें निलंबित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, उसे गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।