---विज्ञापन---

अलवर में Mob Lynching: लकड़ी काटने गए तीन युवकों को भीड़ ने जमकर पीटा, एक की मौत

Alwar Mob Lynching: राजस्थान के अलवर में लकड़ी काटने आए तीन मुस्लिम युवकों को भीड़ ने जमकर पीटा। पिटाई से तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें कोटपूतली बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां वसीम नाम के एक युवक की मौत हो गई। जबकि घायल अन्य दो युवकों का इलाज चल […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 19, 2023 06:14
Share :
Alwar Mob Lynching Case, Rajasthan, Crime News

Alwar Mob Lynching: राजस्थान के अलवर में लकड़ी काटने आए तीन मुस्लिम युवकों को भीड़ ने जमकर पीटा। पिटाई से तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें कोटपूतली बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां वसीम नाम के एक युवक की मौत हो गई। जबकि घायल अन्य दो युवकों का इलाज चल रहा है। आरोप है कि हमलावर वन विभाग की गाड़ियों में भरकर आए थे। इस मामले में हरसोरा थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है।

पेड़ खरीदने-बेचने का काम करता था वसीम

वसीम के दादा अब्दुल हई का कहना है कि वसीम पेड़ खरीदने और बेचने का काम करता था। वसीम ने एक-दो दिन पहले ही रामपुर में पेड़ खरीदे थे और वह अपने चाचा और ताऊ के बेटों आसिफ और अजरुद्दीन के साथ पेड़ काटने के लिए रामपुर गया था। तीनों लकड़ी भरवा रहे थे। तभी सूचना मिली कि वन विभाग की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है। इस पर तीनों वापस घर आ रहे थे। नरोला के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी के आगे जेसीबी लगाकर उसे रोक लिया। करीब एक दर्जन लोगों ने तीनों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की।

---विज्ञापन---

सीने पर धारदार हथियार से हुआ हमला

अब्दुल हुई ने बताया कि वसीम के सीने पर किसी हथियार से हमला किया गया है। इस घटना की सूचना जैसे ही हरसौरा थाने की पुलिस को मिली तो पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वसीम की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे कोटपूतली रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक वसीम के परिजनों ने करीब 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

पीछे लग गई थी, जेसीबी से रोका रास्ता

घटना के प्रत्यक्षदर्शी आसिफ ने बताया कि वे लोग अपने पिकअप वाहन से अपने घर लौट रहे थे, तभी वन विभाग की एक जीप उनके पीछे लग गई। उस जीप में 7-8 लोग थे। उसने किसी को फोन किया और कुछ देर बाद कुछ लोगों ने उसकी पिकअप गाड़ी के आगे जेसीबी लगाकर उसे रोक लिया। रोकने के बाद उनकी पिटाई की गयी, जिसमें वे बेहोश हो गए।

पुलिस पहुंची तो भाग निकले हमलावर

नीमराणा के एएसपी जगराम मीणा ने बताया कि हरसौरा थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो हमलावर वहां से भाग चुके थे। पुलिस को वहां तीन लोग गंभीर हालत में मिले, जिनमें से एक की हालत गंभीर थी। उसकी कोटपूतली अस्पताल में मौत हुई है। केस दर्ज करते हुए मामले की जांच आगे बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें: SpiceJet flight में यात्री ने खींची Air Hostess की आपत्तिजनक तस्वीरें, रंगे हाथ पकड़ा गया तो मचा हंगामा

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 18, 2023 11:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें